अजेय गुजरात का मुकाबला जोशीले राजस्थान से आज

  • दोनों टीमों का गेंदबाजी पक्ष है कमजोर कड़ी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में है तो वहीं गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल के पास है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं। गुजरात टाइटंस के पास अभी 6 प्वाइंट हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास चार अंक हैं। गुजरात ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है, वहीं राजस्थान ने लगातार दो मैच जीते हैं।
लेकिन दोनों टीमों की गेंदबाजी में कमजोरी नजर आ रही है। गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी विभाग मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, लेकिन राशिद खान और इशांत शर्मा की फार्म चिंता का विषय रही है। वहीं, राजस्थान की बल्लेबाजी में कुछ विस्फोटक नाम हैं, जैसे संजू सैमसन, ध्रूव जुरेल, रियान पराग और नितीश राणा, जिन्होंने 150 के ऊपर स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल की कमी खल रही है, जिनके 101 रन चार मैचों में आए हैं, और इन में से 67 रन एक ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बने थे। राजस्थान के गेंदबाजी विभाग में गहरी समस्या है क्योंकि संदीप शर्मा के अलावा अन्य गेंदबाज रन रोकने में असफल रहे हैं। हालांकि, जोफ्रा आर्चर का पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन (4-0-25-3) एक सकारात्मक संकेत है। अहमदाबाद के स्टेडियम में हालिया मैचों में 243, 232, 196 और 160 जैसे बड़े स्कोर बने हैं। ऐसे में राजस्थान के गेंदबाजों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी, क्योंकि उन्हें गुजरात के मजबूत बल्लेबाजी विभाग का सामना करना होगा, जिसमें गिल, बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।

चौथी बार आईपीएल में लगातार चार मैच हारा सीएसके

नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन उसकी लगातार चौथी हार है। पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष चार में वापसी कर ली है। सीएसके ने अब तक पांच मैच खेले हैं और उसे एक मैच में ही जीत मिली है। पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर सिर्फ 201 रन ही बना सकी। आईपीएल इतिहास में यह चौथी बार है जब सीएसके ने किसी आईपीएल सीजन में लगातार चार मैच गंवाए हैं। उसने 2010, 2022, 2022-23 और अब 2025 सीजन में लगातार चार मैच गंवाए।

Related Articles

Back to top button