इस दिन भारत आयेगा मुंबई आतंकी हमले का आरोपी, जानें विस्तार से

राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी यानी NIA ने 26/11 के दहशतगर्द तहव्वुर राणा के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। इस मामले में कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आतंकवादी हमलों से संबंधित साक्ष्यों को एकत्रित करना और आरोपी के खिलाफ मजबूत मुकदमा तैयार करना है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी यानी NIA ने 26/11 के दहशतगर्द तहव्वुर राणा के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। इस मामले में कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आतंकवादी हमलों से संबंधित साक्ष्यों को एकत्रित करना और आरोपी के खिलाफ मजबूत मुकदमा तैयार करना है। राणा को दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एनआईए के अधिकारियों का मानना है कि राणा से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल सकती हैं, जो 26/11 के हमले के पीछे की साजिश को समझने में सहायक होंगी। पूछताछ के बाद, राणा पर मुंबई में केस चलाया जाएगा। एनआईए ने पहले ही राणा के खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि अदालत में एक मजबूत मामला बनाया जा सके।

मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का भारत में प्रत्यर्पण 10 अप्रैल को किया जाएगा। राणा को कल सुबह अमेरिका से भारत लाया जाएगा, जहां उसकी पूछताछ राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) द्वारा की जा सकती है।इस मामले में NIA की एक सात सदस्यीय टीम शामिल है, जो राणा से पूछताछ करेगी। राणा पर आरोप है कि उसने मुंबई हमलों में सहायक भूमिका निभाई थी।राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद उसे केंद्रीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पर भी लाया जा सकता है। इस प्रक्रिया को एडीजी रैंक के अधिकारी लीड करेंगे, और मुंबई में उसकी ट्रायल की संभावना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को पहले दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की हिरासत में रखा जा सकता है। यहां उससे आतंकी हमले और आतंकवाद से जुड़े सवालों पर पूछताछ की जाएगी। एनआईए ने राणा से पूछताछ के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जो उसे 26/11 हमले के बारे में और आतंकवाद से संबंधित अन्य सवाल पूछेगी। इसके अलावा, एनआईए के अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी राणा से पूछताछ कर सकती हैं। इस दौरान, राणा को दिल्ली में ज्यादा वक्त तक हिरासत में रखा जा सकता है। पूछताछ के बाद उसे मुंबई भेजा जाएगा, जहां उसके खिलाफ मामला चलाया जाएगा।

नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) पिछले दो महीनों से 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मामले में लगातार अमेरिका के अधिकारियों के संपर्क में रही है। इस कार्य के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी।यह टीम अमेरिकी अधिकारियों से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए संपर्क बनाए हुए थी। अब इस मामले की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, और तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को भारत लाया जा रहा है।

आपको बता दें,कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, उसे वहां से कोई राहत नहीं मिली। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी राणा की याचिका को खारिज कर दिया था। राणा ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि अगर उसे भारत को सौंपा गया, तो वहां उसे प्रताड़ित किया जाएगा और वह इस स्थिति में भारत में नहीं रह पाएगा। उसने अपील की थी कि उसे भारत को न सौंपा जाए, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका को अस्वीकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button