भीषण आंधी और बारिश से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 52 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हाल ही में आई भीषण आंधी, बारिश, बिजली और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते 52 लोगों की जान चली गई है, जिनमें बिहार में सबसे ज्यादा 25 मौतें शामिल हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हाल ही में आई भीषण आंधी, बारिश, बिजली और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते 52 लोगों की जान चली गई है, जिनमें बिहार में सबसे ज्यादा 25 मौतें शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें,कि कई पशुओं की भी जान गई है और किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सरकार ने इस संकट में मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आंधी, बारिश, बिजली और ओले के कहर ने यूपी-बिहार से लेकर झारखंड में भारी तबाही मचाई. वज्रपात और ओलावृष्टि की चपेट में आने से 52 लोगों की मौत हो गई. इनमें बिहार में 25, उत्तर प्रदेश में 22 और झारखंड में 5 लोगों की मौत की खबर है. अकेले बिहार के नालंदा जिले में 18 लोगों की मौत इस तबाही के कारण हुई है. कई पशुओं ने भी जान गवाई हैं. आंधी से पेड़ उखड़ गए और खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं. उत्तर प्रदेश में आंधी, ओले और बिजली गिरने से 45 पशु मारे गए. वहीं, 15 मकान झतिग्रस्त हो गए.
गुरुवार को मौसम में हुए अचानक परिवर्तन से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आंधी-बारिश के कारण जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा है। बिजली गिरने और ओलावृष्टि की वजह से कई क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चपेट में आने से 25 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है। इस दुखद घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है। नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार के सदस्यों को तत्काल 4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सहायता प्रदान करने की बात कही। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य के कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को फिर से भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
#WATCH | Visuals of severe infrastructural damage from Nalanda district in Bihar, where 18 people have died due to storm and lightning. pic.twitter.com/1FCMjnwRCA
— ANI (@ANI) April 10, 2025
बिहार के नालंदा में 18 की मौत
बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय यानी सीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई, इसके बाद सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मौसम बिगड़ने से किसानों की फसलें तबाह हो गईं. भारी बारिश के बाद पटना के कई हिस्सों से जलजमाव की भी खबर आई. यहां शाम साढ़े पांच बजे तक औसतन 42.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा और पटना सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा, पटना में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को बिजली गिरने से राज्य में 13 लोगों की मौत हुई थी.
#बिहार :: #शेखपुरा जिले में बारिश के दौरान तेज आंधी से कई स्थानों पर बड़े पेड़ उखड़ कर गिर गये। कई स्थानों पर घर भी क्षतिग्रस्त हो गये।
रिपोर्ट @ निरंजन कुमार pic.twitter.com/B4xPxieQEe— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) April 10, 2025
UP में भारी तबाही, 22 की मौत
गुरुवार को मौसम बिगड़ने से उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो गई. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने, आंधी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 45 पशु भी मारे गए और 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फतेहपुर और आजमगढ़ जिले में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात एवं सीतापुर जिलों में दो-दो, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
अभी और बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.मौसम कार्यालय ने बताया कि मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 24 से अधिक जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरी. राजधानी लखनऊ में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सुल्तानपुर में 25.2 मिलीमीटर के साथ सबसे भारी बारिश हुई. इनके अलावा बाराबंकी में 24.8 मिलीमीटर, गाजीपुर में 22.6 मिलीमीटर और गोरखपुर में 12.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.



