06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय यूपीए सरकार को जाता है, जिसने 2009 में ही प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की थी। राजपूत ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी हर उपलब्धि का श्रेय लेने की कोशिश करती है। साथ ही उन्होंने पूछा कि डेविड हेडली जैसे बड़े आतंकी को वादा माफ गवाह क्यों बनाया गया। राजपूत ने कहा कि आतंकवाद जैसे मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
2 ओडिशा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू हो गई है। कटक में एक विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने इसका उद्घाटन किया। इस योजना से राज्य के 3 करोड़ 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। महिलाओं के लिए 10 लाख और पुरुषों के लिए 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। यह योजना राज्य के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाएगी।
3 दिल्ली की अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि तहव्वुर राणा ने मुंबई की तरह ही देश के अन्य शहरों में भी आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। इसे लेकर जज चंद्रजीत सिंह ने अपने आदेश में एनआईए को निर्देश दिया कि वे हर 24 घंटे में तहव्वुर राणा की मेडिकल जांच कराएं और उसे वैकल्पिक दिनों पर अपने वकील से मिलने की इजाजत दी जाए। वहीं सुनवाई के दौरान NIA ने तर्क दिया कि मुंबई हमले की पूरी साजिश को बेनकाब करने के लिए विस्तृत पूछताछ की जरूरत होगी और उसे हमले वाली जगहों पर लेकर जाने की जरूरत होगी ताकि क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जा सके।
4 बिहार की राजधानी पटना में एनएसयूई के सीएम आवास घेराव के दौरान हंगामा हो गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां भांजने के साथ वाटर कैनन से भी पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इसके अलावा पार्टी के नेता कन्हैया कुमार समेत अन्य बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि बिहार में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई की ओर से पदयात्रा निकाली जा रही है। इसी दौरान ये घटना हुई।
5 आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में अपना कार्यक्रम चला रही है, उसे अपनी मजबूती के लिए काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन महामजबूत है और इस चुनाव में महागठबंधन की विजय होगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं।
6 वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुंबई में पुलिस ने AIMIM के नेता वारिस पठान को हिरासत में लिया. वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने डीटेन कर लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है लोग हाथों में वक्फ कानून के खिलाफ प्लेकार्ड लिए हुए हैं. वारिस पठान ने काली पट्टी बांध रखी है. पुलिस उन्हें गाड़ी में बिठा लेती है. भारी नारेबाजी भी हुई.
7 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाये जाने पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि हिन्दुस्तान के खिलाफ साजिश करने वाला, अपराध करने वाला और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने वाला कोई भी व्यक्ति अब नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि या तो वो उपर भगवान के पास जायेगा या जेल जायेगा।
8 दिल्ली के पीडब्लयूडी मंत्री प्रवेश वर्मा आज पालम विधानसभा के सरकारी स्कूल पहुंचे…यहां वह विकास कार्यों को निर्माण करने पहुंचे थे तभी वहां मौजूद एक सरकारी स्कूल में पहुंचे…जहां दो बच्चियों ने उनका स्वागत किया…और उसी दौरान प्रवेश वर्मा बच्चों पर फूल बरसाते दिखे…ये क्यूट मूमेंट उस समय कैमरे में कैद हो गया…बता दें कि प्रवेश वर्मा यहां स्कूल में बारिशों के दौरान जलभराव की शिकायत के बाद पहुंचे थे.
9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए का कि काशी के युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के बहुत माैके मिले। 2036 में ओलंपिक भारत में हो हम इसके लिए लगे हुए हैं। लेकिन ओलंपिक में मेडल चमकाने के लिए मेरे काशी के नाैजवानों आपको अभी से तैयारी करनी होगी। इसीलिए बनारस में नए स्टेडियम बन रहे हैं। युवा साथियों के लिए अच्छी फेसिलिटी बन रही है।
10 दिल्ली सरकार जल्द ही अपनी प्रस्तावित इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 लागू करने वाली है। इसके तहत महिलाओं को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने पर 36000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। यह लाभ पहली 10000 ड्राइविंग लाइसेंस धारक महिलाओं के लिए होगा। नीति में पुराने सीएनजी ऑटो और पेट्रोल-डीजल वाहनों को हटाने की योजना है जिससे दिल्ली में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।



