12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 हरियाणा में बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां करने वाले लगभग 150 अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। राजस्व विभाग की टास्क फोर्स ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है जिसमें अवैध रजिस्ट्रियों में शामिल अधिकारियों की सूची है। वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के निर्देश पर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
2 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर वे उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद गृह मंत्री राकांपा सांसद सुनील तटकरे के निवास पर भी जा सकते हैं जहां वो दोपहर का भोजन करेंगे। अमित शाह की कोशिश रायगढ़ में महायुति गठबंधन में चल रहे विवाद को खत्म करने की भी होगी।
3 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “भारतीय रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट पर काम करने का फैसला लिया है. यह योजना शिवाजी महाराज को समर्पित है. शिवाजी महाराज सर्किट पर ट्रेनों के संचालन से न केवल महाराष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की बहादुरी और पराक्रम की कहानी दुनिया के सामने आएगी.”
4 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुरी की पारंपरिक साही यात्रा को औपचारिक तरीके से आयोजित करने में सरकार की भूमिका पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने यात्रा का विस्तार करने और क्षेत्र की संस्कृति को बढ़ावा देने की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, साही यात्रा एक बहुत पुरानी परंपरा है. मैं भाग्यशाली हूं कि हमारी डबल इंजन सरकार ने पुरी की इस यात्रा को औपचारिक तरीके से आयोजित करने की जिम्मेदारी ली है और आने वाले दिनों में पुरी की प्रसिद्ध यात्रा का विस्तार किया जाएगा.
5 पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किए गए भूमि अधिग्रहण को वैध ठहराया है। रोहतक जिले के गांव पारा में एचएसवीपी द्वारा सेक्टर छह विकसित किया जाना है। कोर्ट ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम और एनसीआर योजना बोर्ड अधिनियम दोनों अलग हैं और एक-दूसरे को निष्प्रभावी नहीं करते। हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
6 कांग्रेस नेता सचिन पायलट द्वारा RJD नेता तेजस्वी यादव की सीएम उम्मीदवारी को लेकर दिए गए बयान पर बिहार में सियासी पारा हाई है. आरजेडी अब कांग्रेस पर हमलावर है. पायलट के बयान पर RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव हैं. इसमें किसी को कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए. बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी को अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए तैयार है. बिहार में तेजस्वी सरकार बनने जा रही है.
7 राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का कहना है, “राहुल गांधी लगातार अपनी बात रख रहे हैं. भाजपा ने पूरे देश को धर्म के नाम पर बांट दिया है…यह अच्छी बात नहीं है. सरकार हमारी हर बात को उलटे तरीके से लेती है। लोकतंत्र में विपक्ष की भी भूमिका होती है। उन्हें कम से कम हमारी बातों पर तो गौर करना चाहिए। हमारी बातों को पूरी तरह से नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। उन्हें कम से कम जाति जनगणना के गुण-दोष पर तो गौर करना चाहिए और फिर लोगों को समझाना चाहिए.
8 जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “आज बिहार बदलाव रैली का आयोजन किया गया था… प्रशासन ने अपनी ओर से हर स्तर पर सहयोग का वादा किया था… आज लाखों लोग गांधी मैदान में आए हैं लेकिन यहां 10 पुलिसकर्मी भी नहीं हैं… जो लोग अनुमति देने के बाद भी गांधी मैदान में आने का रास्ता सुनिश्चित नहीं करा सकते, ट्रैफिक नहीं चला सकते, वे लोग बिहार क्या चलाएंगे…”
9 उत्तराखंड में होने वाली श्रीनंदा राजजात यात्रा को भारतीय दूतावासों के माध्यम से विश्व स्तर पर पहुंचाया जाएगा ताकि विदेशी नागरिक भी इससे जुड़ सकें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को उत्तराखंड की धरोहर बताते हुए इसे भव्य रूप से मनाने और स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह यात्रा उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को दर्शाएगी।
10 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनेताओं की लगातार रैलियां हो रही हैं। वहीं इसी बीच 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार जा रहे हैं. वे मधुबनी के भौड़ागढ़ी स्थित एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कई बड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे. लगभग 2 महीने के अंदर पीएम मोदी का ये दूसरा बिहार दौरा है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.



