कौन होगा गुजरात का अगला मुख्यमंत्री तीन नाम है इस दौड़ में शामिल
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए अब तक तीन नाम सामने आ चुके हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल और पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हैं। हालांकि बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने फिलहाल इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से किसी एक नाम पर मुहर लग सकती है. रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि रविवार को ही नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम की दौड़ में नितिन भाई पटेल का नाम सबसे आगे है. चूंकि पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं और राज्य में इस समुदाय का काफी दबदबा है तो उन्हें मौका मिल सकता है। पुरुषोत्तम रूपाला सूबे के दिग्गज नेता हैं। रूपाला और मंडाविया दोनों केंद्रीय मंत्रिमंडल में हैं। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, ऐसे में इन दोनों के नामों के अलावा और भी कई नाम सामने आ सकते हैं. हालांकि, संभावना है कि इनमें से किसी एक नेता को गुजरात को कमान सौंपी जा सकती है। इस समय गुजरात बीजेपी में सियासी हलचल अपने चरम पर देखी जा रही है। इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि अगला सीएम कौन होगा।