कार्यकर्ता ही पार्टी ताकत हैं, फिर जीतेंगे चुनाव: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

लखनऊ। भाजपा का बूथ विजय अभियान शनिवार 11 सितंबर से शुरू हो गया है। यह अभियान विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर मतदान के दिन तक चलेगा। इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं. नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बूथ जीत अभियान की शुरुआत करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने बूथ के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने प्रदेश में विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी संगठन की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें बूथ से लेकर युवाओं तक पहुंचना होगा. उन्होंने कहा कि इससे हमें काफी फायदा होगा और उसके बाद बीजेपी का उत्तर प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाना तय है. हमारे सभी मेहनती कार्यकर्ताओं की शक्ति हमारे लिए अमूल्य है।
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे बूथ जीत अभियान में आप सभी के साथ जुडऩे का सौभाग्य मिला है. मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की महान सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक समृद्धि के संरक्षण, प्रचार और संरक्षण के लिए अथक प्रयास किया है। नड्डा ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में प्रधानमंत्री ने आजादी के 70 साल में कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए जितना काम नहीं किया, उससे कहीं ज्यादा काम किया है. एमएसपी पहले भी था, है और रहेगा, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को देश में कहीं भी अपनी पसंद के दाम पर अपनी फसल बेचने की आजादी दी है, किसानों के लिए तीन हजार रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था की है. मोदी सरकार ने खुद कृषि के बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार के लिए एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया।

Related Articles

Back to top button