राज्यपाल का मुर्शिदाबाद दौरा: पीड़ितों से मिले बोले- शांति बहाल करेंगे
राज्यपाल ने आगे कहा कि हिंसा में प्रभावित हुए परिवार बेहद दुख और असुरक्षा के माहौल में हैं. वे न्याय चाहते हैं, लेकिन उससे भी पहले वे शांति चाहते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए शांति बहाली पर जोर दिया. राज्यपाल ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने और सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में भड़की हिंसा के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया और हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. दौरे के एक दिन बाद यानी शनिवार को राज्यपाल मीडिया के सामने आए. राज्यपाल ने घटनाओं को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि राज्य में शांति बहाली और न्याय उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
राज्यपाल ने आगे कहा कि हिंसा में प्रभावित हुए परिवार बेहद दुख और असुरक्षा के माहौल में हैं. वे न्याय चाहते हैं, लेकिन उससे भी पहले वे शांति चाहते हैं. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना और संविधान की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है. जो कुछ भी मुर्शिदाबाद में हुआ, वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि बेहद शर्मनाक भी है. इस प्रकार की घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकतीं.
जान-माल की सुरक्षा सबसे अहम
राज्यपाल बोस ने यह स्पष्ट किया कि नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए प्रशासन को हर संभव कदम उठाना चाहिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट भी तलब की और कहा कि यदि आवश्यकता हुई, तो वह स्थिति की जानकारी केंद्र सरकार को भी भेजेंगे. राज्यपाल की यह यात्रा ऐसे समय हुई है जब विपक्षी दल राज्य सरकार पर हिंसा रोकने में विफल रहने के आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. हालांकि, राज्य सरकार ने कहा है कि हालात को नियंत्रित कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हिंसा में गई है तीन लोगों की जान
वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा की शुरुआत हुई. देखते ही देखते उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगी थी और घरों को जला दिया. हिंसा में कुल तीन लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं. हिंसा की वजह से मुर्शिदाबाद के कई परिवार जान बचाने के लिए पलायन करने पर मजबूर हुए. इन परिवारों ने फिलहाल आसपास के इलाकों में बने शरणार्थी कैंपों में शरण ली हुई है. हिंसा को कंट्रोल में करने के लिए केंद्रीय बलों की कई कंपनियों की तैनाती भी की गई थी.



