GT vs DC IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स की दमदार बैटिंग, गुजरात के खिलाफ 17 ओवर में 173 रन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है। यह रोमांचक मैच गुजरात के होमग्राउंड,नरेंद्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रही है।

दिल्ली ने 17 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। फिलहाल अक्षर पटेल 39 रन और आशुतोष शर्मा 19 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। टीम अब अंतिम ओवरों में स्कोर को 200 के पार ले जाने की कोशिश करेगी। इससे पहले 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 150 रन था और टीम ने आक्रामक रुख अपनाते हुए रन गति को बनाए रखा। दिल्ली की टीम के पास अभी भी 6 विकेट शेष हैं, जिससे टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।

दिल्ली को चौथा झटका ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में 146 रन के स्कोर पर लगा। स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन की अहम पारी खेली। 14 ओवर तक दिल्ली ने 3 विकेट पर 146 रन बना लिए थे, उस समय अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स एक मजबूत साझेदारी निभा रहे थे। इससे पहले 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 111/3 था और कप्तान अक्षर पटेल व स्टब्स टीम को संभालते हुए एक बड़े स्कोर की नींव रख रहे थे। दिल्ली की नजर अब एक विशाल स्कोर खड़ा करने पर है ताकि गुजरात टाइटंस पर दबाव बनाया जा सके।

दिल्ली कैपिटल्स ने 93 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. करुण नायर 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की पारी का पावरप्ले पूरा हो गया है. शुरुआत 6 ओवर में दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए हैं. करुण नायर 19 रन और अक्षर पटेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल 14 गेंदों पर 28 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हो गए हैं. दिल्ली ने ये विकेट 58 रन के स्कोर पर गंवाया है. दिल्ली ने शुरुआत 3 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं. करुण नायर और केएल राहुल फिलहाल क्रीज पर हैं.

दिल्ली की टीम ने 23 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. अभिषेक पोरेल 9 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलकर अरशद खान का शिकार बन गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स को तेज शुरुआत मिली है. अभिषेक पोरेल ने सिराज के पहले ओवर में 14 रन बनाते हुए कुल 16 रन बटोरे हैं. अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार. साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा. गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीत लिया है. कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानी दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी.

Related Articles

Back to top button