Maharashtra News : CRPF के पूर्व अधिकारी ने अपनी बेटी दामाद को मारी गोली, लव मैरिज से नाराज था पिता

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक रिटायर्ड सीआरपीएफ अधिकारी ने अपनी बेटी की गोला मारकर हत्या कर दी. आरोपी पिता अपनी बेटी की शादी से नाराज था इसलिए उसने अपनी बेटी दामाद को गोली मार दी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र के जलगांव जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक रिटायर्ड अधिकारी ने कथित तौर पर गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी, जबकि दामाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. जलगांव के पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोपड़ा तहसील में एक शादी समारोह के दौरान शनिवार रात को यह घटना हुई.

लव मैरिज से नाराज थे पिता

उन्होंने बताया, ‘‘सीआरपीएफ के रिटायर्ड उपनिरीक्षक 50 साल के किरण मंगले ने रिवॉल्वर से गोली मारकर अपनी बेटी तृप्ति की हत्या कर दी और उसके पति अविनाश वाघ को गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी और वे पुणे में रहते थे. वे यहां एक शादी के लिए आए थे.’’ बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपनी बेटी की लव मैरिज से काफी नाराज था, इसलिए उसने अपनी रिवॉल्वर से बेटी और दामाद पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे बेटी की मौके पर मौत हो गई.

गोलीबार के बाद पकड़कर लोगों ने पीटा

धिकारी ने बताया, ‘‘किरण मंगले जब समारोह पहुंचा तो उसे पता चला कि दोनों वहां मौजूद हैं. गोलीबारी के बाद आसपास के लोगों ने मंगले को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उसने अपने बेटी और दामाद पर क्यों हमला किया. मामले की जांच जारी है.’’ अधिकारी ने कहा कि इस घटना के संबंध में झूठी शान की खातिर हत्या के पहलू की भी जांच की जा रही है, क्योंकि वह अपनी बेटी
की वाघ से शादी किए जाने से खुश नहीं था.

Related Articles

Back to top button