पाक को ओवैसी ने लगाई लताड़

  • चिढ़े पूर्व पाकिस्तान के उच्चायुक्त बासित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई तो पाक के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बड़ी तकलीफ हुई है। उनका कहना है कि वह ओवैसी के बयान से काफी हैरत में हैं, जो अभी तक भाजपा की सरकार पर हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाने के आरोप लगाते थे, अब अचानक से उन्होंने अपनी सियायसत का रुख बदल दिया। बासित बोले ओवैसी प्रेशर में हैं इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसमें भारत की डीप स्टेट शामिल है क्योंकि वह वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश में मचे बवाल से ध्यान भटकाना चाहते थे। ओवैसी ने महाराष्ट्र परभणी में वक्फ संशोधन कानून पर पब्लिक मीटिंग के दौरान पहलगाम हमले का भी जिक्र किया और पाकिस्तान को खूब लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का वक्त भारत से आधा घंटा पीछे है और खुद वह भारत से आधी सदी पीछे है, उसका मिलिट्री बजट भारत के बराबर भी नहीं है।

Related Articles

Back to top button