‘FOR PM’ की रेस में थे उन्होंने 4PM को बंद करवा दिया, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने किया ट्वीट

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "‘FOR PM’ की रेस में थे, उन्होंने 4PM को बंद करवा दिया!"

4पीएम न्यूज नेटवर्कः समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “‘FOR PM’ की रेस में थे, उन्होंने 4PM को बंद करवा दिया!” हालांकि अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में सीधे किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें,कि केंद्र सरकार ने  ‘4PM’ चैनल को बंद कर दिया। जिससे राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर हलचल मची हुई है। जहां विपक्ष प्रधानमंत्री पद को लेकर अपनी चुनावी  रणनीति तैयार कर रहा है। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

जो ‘FOR PM’ की रेस में थे उन्होंने ‘4PM’ को बंद करवा दिया है। उप्र से चलनेवाले देश के सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक 4PM चैनल की अभिव्यक्ति का गला घोंटकर जिन्होंने लोकतंत्र की आवाज़ की हत्या की है, जनता उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगी। उप्र में अन्याय का राज ‘महा अन्यायराज’ की ओर बढ़ चला है। एक सफल चैनल के रूप में जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों-हजारों को रोज़गार के अवसर दे रहा था, उस चैनल को बंद करके भाजपा को भला क्या मिलेगा। सरकार तुरंत इस चैनल को वापस शुरू करवाए या ये स्वीकार करले कि ये अघोषित आपातकाल का दौर है। भाजपा की प्रचार नीति : अगर भाजपा के गीत नहीं गाओगे, तो ख़ामोश कर दिये जाओगे। हम ‘4PM’ के इस संघर्ष में साथ खड़े हैं क्योंकि PDA के P में हम हर ‘पीड़ित पत्रकार’ को भी शामिल हुआ मानते हैं। पत्रकार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

 

भाजपा सरकार जनता की आवाज़ उठाने वाले मीडिया सोर्सेज़ से बहुत डरती है। इस डर के कारण सरकार क़ई बार ऐसे फैसले लेती है, जिससे उनका भय सार्वजनिक हो जाता है। 4 PM यूट्यूब चैनल को प्रतिबन्धित किया जाना भी सरकार का वही डर दिखा रहा है। भाजपा सरकार को लोगों के सवाल उठाने वाले चैनल को प्रतिबन्धित बिल्कुल नहीं करना चाहिए। लेकिन, घबराहट और परेशानी की शिकार यह सरकार ऐसा कदम उठाती ही है। प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी ने इस विषय पर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखते हुए इस चैनल से तत्काल प्रतिबंध हटाए जाने की मांग की है।

मोदी को लड़ना था पाकिस्तान से लड़ रहे हैं देश में you tube चैनल चलाने वाले @Editor_SanjayS  से मोदी जी इतना मत घबराओ लोकतंत्र में आलोचना सुनना सीखो

 

लेकिन गलती तो आपकी ही है संजय भैया। अर्णब का बंद नहीं हुआ, नाविका का बंद नहीं हुआ, आपका कैसे हो गया? आप इतने सवाल क्यों करते हो। सवाल मत करो, सरकार की तरफ से जवाब दो चीख चीखकर, जय जयकार करो।

https://twitter.com/RoflGandhi_/status/1917211775671357760

Related Articles

Back to top button