पहलगाम हमले के बाद योगेंद्र यादव का बयान, कहा – सच कहना अगर बगावत है तो..,
स्वाराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। साथ ही, देश के भीतर भी कई लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में लोक गायिका नेहा राठौर और डॅा. मादरी यानी मेदुसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर कथित रूप से भड़काऊ या विवादास्पद बयान देने का आरोप है। अब इसपर स्वाराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.
मेदुसा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट को शेयर करते हुए योगेंद्र यादव ने लिखा, “मैं इस पोस्ट से पूरी तरह सहमत हूं. चाहे हिंदू हो या मुसलमान या कोई और, धर्म के आधार पर किसी भारतीय के खिलाफ कोई भी हमला भारत पर हमला है, संविधान पर हमला है. अगर इस पोस्ट पर मेदुसा को नोटिस मिलता है, FIR होती है, तो मुझ पर भी होनी चाहिए. सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.”



