अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश! CM भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि राज्य की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को तुरंत रोका जाए।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने ऐसे अवैध नागरिकों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने के आदेश भी दिए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें कीं, जिनमें अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि राज्य की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को तुरंत रोका जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों में किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशानी न हो, इसके लिए जांच प्रक्रिया निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। राज्य सरकार के इस कदम को आंतरिक सुरक्षा और अवैध घुसपैठ पर नियंत्रण की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने और निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर घर-हर खेत बिजली निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
किसानों के लिए ये काम कर रही भजनलाल शर्मा की सरकार
एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के किसानों को साल 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध करवाने और औद्योगिक क्षेत्र के लिए सुचारू बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विद्युत उत्पादन से लेकर प्रसारण और वितरण तंत्र का दूरदर्शिता के साथ सुदृढ़ीकरण किया जाए.



