गुजरात टाइटन का दमखम, सनराइर्जस ढेर

- अंकतालिका में जीटी सेकेंड नम्बर पर पहुंची
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही तालिका में मौजूद टॉप-3 टीमों के 14-14 अंक हो चुके हैं। इस मैच में सनराइजर्स के आक्रामक बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए, तब सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पूरे ओवर खेलने के बावजूद 186 ही रन बनाए। एक समय सनराइजर्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन था और क्रीज पर अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे बड़े हिटर्स मौजूद थे। लेकिन अभिषेक के (41 गेंदों पर 74 रनों)पर आउट होते ही सनराइजर्स का संघर्ष समाप्त हो गया। क्लासेन ने 18 गेंदों पर सिर्फ 23 ही रन बना पाए। इससे पहले ईशान किशन ने 17 गेंदों पर 13 रनों की बेहद धीमी पारी खेली थी। गुजरात टाइटंस के पेसर्स मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। सिराज ने चार ओवर में 33 रन दिए और कृष्णा ने अपने कोटे से केवल 19 ही रन दिए। कृष्णा को अपनी परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया है। इसके साथ ही सनराइजर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5वीं हार मिली है।
शुभमन गिल ने 76 रन की खेली शानदार पारी
गुजरात टाइटंस की पारी में सुदर्शन के ओपनिंग पार्टनर कप्तान शुभमन गिल ने भी केवल 38 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने भी 37 गेंदों पर 64 रन बनाए। आईपीएल 2025 सीजन में गिल एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 400 रन बनाए हैं। गिल ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजन्स में लगातार निरंतर प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2020 से अब तक उन्होंने लगातार 400 प्लस का स्कोर बनाया है। इस दौरान उनका सबसे कम स्कोर पिछले सीजन में 426 के तौर पर आया था। लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ 890 रन बनाए थे। इस हार के बाद सनराइजर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। उनके 10 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ छह ही अंक हैं।



