जूता फैक्ट्री में भीषण आग, मां-बाप समेत 3 बेटियां जिंदा जलीं, धमकों से आई घर में दरार

कानपुर नगर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात लगभग 9:30 बजे एक छह मंजिला इमारत के भूतल में स्थित जूते बनाने के कारखाने में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में 6 लोगों की मौत हो गई।
आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आग बुझाने के लिए 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची और देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव अभियान भी तुरंत शुरू कर दिया गया था।
देर रात करीब तीन बजे दमकलकर्मियों ने इमारत के अंदर फंसे जूता कारोबारी दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन, उनकी तीन बेटियां और उन्हें पढ़ाने आए ट्यूशन शिक्षक के जले हुए शव बरामद किए। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रेमनगर में दानिश की यह छह मंजिला इमारत है, जिसमें दानिश और उनके भाई कासिफ का परिवार रहता था। इमारत के भूतल पर दानिश का मिलिट्री के जूते बनाने का कारखाना था, जबकि ऊपरी मंजिल पर गोदाम और अन्य तलों पर जूते रखे हुए थे। रविवार को कारखाना बंद था और रात करीब 9:30 बजे अचानक कारखाने में आग लग गई। आग की भयावहता को देखते हुए इमारत में रहने वाले परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए तुरंत बाहर भागे।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा दमकल की कई गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगभग दो सौ मीटर के दायरे को सील कर दिया गया और देर रात तक आग बुझाने के साथ-साथ बचाव कार्य जारी रहा। एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया था। सूचना पर एडीएम राजेश सिंह और एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी।
देर रात तक आग बुझाने का कार्य जारी था और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। इमारत में आग लगने के कारण दरारें भी आ गई हैं, जिससे उसकी संरचनात्मक स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस दुखद हादसे में पांच लोगों की जान गई है। प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button