अजय राय के मजाक पर बोली BJP- कांग्रेस खुद बनी जोक

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम अटैक के बाद राफेल को लेकर सरकार को घेरा. अजय राय ने एक जहाज का खिलौना दिखाया जिस पर उन्होंने राफेल लिखा था, उन्होंने इस पर नींबू-मिर्ची भी लगाया. इसी के बाद अजय राय ने पूछा कि इस फाइटर राफेल की नींबू और मिर्ची कब हटाई जाएगी. यह अपना काम कब करेगा यह देश की जनता जानना चाहती है. अजय राय के मजाक पर अब बीजेपी ने उन्हें घेरा है.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अजय राय की इस हरकत पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस खुद एक मजाक बन कर रह गई है. राहुल गांधी को राफेल पर पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ लगाई और कांग्रेस के नेताओं को याद रखना चाहिए कि यह जो इस तरह के मजाक करते हैं बार-बार इनको कोर्ट में जाकर लताड़ ही मिलती है. संसद से लेकर सड़क तक जब कांग्रेस ने झूठ बोला.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, राफेल के खिलौने के साथ कांग्रेस पार्टी दरअसल, भारत की सेना के मनोबल के साथ खिलवाड़ कर रही है और राहुल गांधी के इशारे पर लगातार यह खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि अजय राय राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. ऑल पार्टी मीटिंग में राहुल गांधी बोलते हैं कि हम देश और सेना के साथ है. ऑल पार्टी मीटिंग से बाहर निकलते ही राष्ट्र नीति के ऊपर वोट बैंक की नीति रखते हुए पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं, पाकिस्तान की पैरवी करना और लगातार एक के बाद एक सेना के मनोबल पर हमला करते हैं.
साथ ही उन्होंने शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राजद सांसद सुधाकर सिंह, अजय राय का हमारी सेना के जवानों पर हमला, पाकिस्तान के लिए संयोग नहीं बल्कि सह-योग है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक जहाज का खिलौना दिखाया जिस पर उन्होंने राफेल लिखा हुआ था. इस खिलौने में उन्होंने नींबू, मिर्ची लटकाए हुए थे. अजय राय ने यह खिलौना दिखाते हुए कहा, यह वहीं राफेल है जिसको लेकर कहा गया था कि यह बहुत ही मजबूत फाइटर है. उन्होंने पूछा कि इस फाइटर का नींबू और मिर्ची कब हटाया जाएगा. यह अपना काम कब करेगा यह देश की जनता जानना चाहती है. उन्होंने आगे कहा, हमारे बच्चे शहीद हुए हैं, निश्चित तौर पर भारत की जनता कार्रवाई चाहती है, अंजाम चाहती है. सरकार सिर्फ बात को घुमाने का काम कर रही है.

Related Articles

Back to top button