लालू यादव का जबरा फैन बोला, शादी में नहीं आए लालू परिवार तो नहीं डालूंगा वरमाला!
रविश ने बताया, "अभी मेरा कार्ड लालू यादव तक नहीं पहुंचा है, लेकिन हमने तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को कार्ड दे दिया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। कई बार यह देखने को मिला है कि जब भी लालू परिवार में कोई बड़ा कार्यक्रम होता है,उनके चाहने वाले अलग-अलग अंदाज में अपनी भक्ति जताते हैं, कोई मछली लेकर पहुंचता है तो कोई केला लेकर राबड़ी देवी के आवास के बाहर दिखाई देता है।
इसी कड़ी में अब लालू यादव का एक जबरा फैन सामने आया है, जो नालंदा जिले का रहने वाला है। इस फैन का नाम रविश है और वह खुद को कट्टर समाजवादी मानता है। रविश का कहना है कि लालू यादव ही असली समाजवादी नेता हैं, जबकि नीतीश कुमार अब समाजवाद के रास्ते से भटक चुके हैं। रविश की दीवानगी इस कदर है कि उसने एलान कर दिया है – “अगर मेरी शादी में लालू यादव या उनके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया, तो मैं वरमाला नहीं डालूंगा!” इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है और एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि लालू यादव के समर्थकों की संख्या भले ही बदल जाए, लेकिन उनकी भक्ति का अंदाज़ हमेशा अलग ही रहता है
‘समाजवादी नेता नहीं रहे नीतीश कुमार’
रविश ने बताया कि लालू यादव समाजवादी नेता हैं. नीतीश कुमार अब समाजवादी नेता नहीं रहे. लालू यादव ने बहुजनो को आवाज दी है. उसने कहा, “हमने भगवान गणेश की जगह लालू प्रसाद यादव की तस्वीर इसलिए लगाई है क्योंकि लालू यादव युगपुरुष हैं.”
तेज प्रताप और तेजस्वी को दिया कार्ड
आपको बता दें,कि आरजेडी सुप्रीमो का फैन इतने पर ही नहीं रुका. रविश ने बताया, “अभी मेरा कार्ड लालू यादव तक नहीं पहुंचा है, लेकिन हमने तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को कार्ड दे दिया है. हम चाहते हैं कि लालू परिवार का कोई एक सदस्य मेरे शादी में जरूर आए. उसने साफ कहा कि अगर लालू परिवार से कोई सदस्य मेरी शादी में नहीं आता है तो मैं वरमाला नहीं डालूंगा. फिलहाल इस युवक और इसकी शादी के कार्ड की चर्चा खूब हो रही है. बता दें कि युवक की शादी एक जून 2026 को है.



