संजय राउत ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले- मोदी-शाह को उनसे सीखना चाहिए

शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल साफ सुथरे दिल के नेता हैं. राजनीति में गलती मानना बड़ी बात है, लेकिन वह अपनी गलती मान लेते हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारा भाग्य है कि देश में ऐसे नेता हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल साफ सुथरे दिल के नेता हैं. राजनीति में गलती मानना बड़ी बात है, लेकिन वह अपनी गलती मान लेते हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारा भाग्य है कि देश में ऐसे नेता हैं.

इसके आगे राउत ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार से हमने देश में अपने प्रधानमंत्री और आर्मी के जनरल को खोया है, लेकिन ये ऑपरेशन उस समय की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह बात स्वीकार की है कि वो गलती  थी, ये बड़ी बात है. राउत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को उनसे सीखना चाहिए और गलतियां स्वीकार कर आगे जाना चाहिए. राहुल ने ये करके दिखाया है.

ऑपरेशन ब्लू स्टार कांग्रेस की गल्ती’
दरअसल, दो हफ्ते पहले राहुल गांधी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी गए थे. वहां एक व्यक्ति के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि 1984 में हुए दंगे और ऑपरेशन ब्लू स्टार कांग्रेस पार्टी की पुरानी गलतियां है. वह उस समय राजनीति में नहीं थे. उन्होंने कहा ‘कांग्रेस ने 80 के दशक जो भी गलतियां की, मैं उनकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं’. बीजेपी IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो तेजी से वायरल हो रहा है. राहुल की इस बात पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं अमित मालवीय ने कहा कि इस वीडियो के बाद दुनियाभर में राहुल का मजाक बन रहा है.

Related Articles

Back to top button