मीठी नदी से गाद निकालने के मामले में बड़ी कार्रवाई, एसआईटी ने 13 पर दर्ज की एफआईआर

मुंबई। मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मीठी नदी से गाद निकालने के मामले में ठेकेदारों और नगर निगम अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीम ने मंगलवार को आरोपियों के परिसरों की तलाशी शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों की एसआईटी इस घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें बृहन्मुंबई नगर निगम को 50 करोड़ रुपये से अधिक का गलत तरीके से नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि एसआईटी ने पांच ठेकेदारों, तीन बिचौलियों और दो कंपनी अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने मंगलवार सुबह मामले में आरोपी बनाए गए लोगों के आवासों और कार्यालय परिसरों समेत विभिन्न स्थानों पर तलाशी शुरू की।
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मीठी नदी की सफाई परियोजना में कथित अनियमितताओं और धन के दुरुपयोग की जांच के लिए फरवरी में एसआईटी का गठन किया था। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक शिकायत के मुताबिक अनुबंधों में अनियमितताएं और दुरुपयोग 1,100 करोड़ रुपये के आसपास थे।
उन्होंने कहा कि टीम नदी की सफाई, नदी से गाद हटाने और नदी के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए 2005 से 2023 के बीच दिए गए सभी अनुबंधों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि 2005 से 18 ठेकेदार इस काम में शामिल थे।



