कल पूरा ब्लैक आउट हो जाएगा- संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि हमें तो 1971 के युद्ध का अनुभव है. युद्ध के बाद की स्थिति के लिए अभी से तैयारी करनी होगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए देशभर में 7 मई को मॅाक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस फैसले पर शिवसेना यानी उद्धव गुट के सांसद राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा मॉक ड्रिल तो होते रहते हैं। जिस देश में युद्ध जैसी स्थिति होती है, वंहा तैयारियां जरूरी होती है।
हमें 1971 के युद्ध का अनुभव है,और बाद में कारगिल युद्ध भी देखा है। कारगिल युद्ध एक सीमित क्षेत्र में हुआ था। लेकिन अगर पूरा देश युद्ध की आशंका का सामना कर रहा है, तो इस प्रकार की मॅाक ड्रिल सरकार करना चाहती है, तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है। केंद्र सरकार के इस कदम को सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है। मॅाक ड्रिल के दौरान सभी प्रमुख शहरों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाएगी।
संजय राउत ने कहा, “मॉक ड्रिल क्या होता है. कल पूरा एक दिन ब्लैक आउट हो जाएगा. सायरन बजेंगे और कुछ होंगे. यातायात रुक जाएगी. ये हमने 1971 में देखा है. उस वक्त को संवाद के साधन नहीं थे लेकिन अब तो लोगों को बता सकते हो कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. जैसा आपने कोरोना के समय किया था. कोरोना युद्ध था.” शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे कहा कि युद्ध के बाद की स्थिति के लिए अभी से तैयारी करनी होगी. पीएम नरेंद्र मोदी को सभी को साथ लेना होगा. मॉक ड्रिल नहीं अगर आप युद्ध करना चाहते हैं तो सबको साथ लेकर चलिए. देश युद्ध की स्थिति में हैं. देश की संकट की स्थिति में हम राजनीति नहीं करेंगे. देश में 10 साल में जो अराजकता पैदा हुई है उसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं.
‘दो दुश्मन एक साथ आ रहे हैं’
इसके आगे उन्होंने कहा, “आपको लगता है कि मेरे चेले चपाटे देश को संभाल लेंगे ऐसा नहीं हो सकता है. चीन जिस तरह से पाकिस्तान के पीछे खड़ी है. चीन हमारा दुश्मन है. दो दुश्मन एकसाथ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री को बीजेपी की सरकार नहीं चला रही है. गृहमंत्री जैसे कमजोर लोगों को हटाना पड़ेगा. आपको एक नेशनल गवर्नमेंट बनानी होगी.”



