राफ्टिंग के लिए भारत की ये 5 बेस्ट जगहें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाता है, जहां ठंडक होती है। इसी मौसम में लोगों को राफ्टिंग करने का भी खुमार चढ़ता है। लेकिन अक्सर ये समझ नहीं आता कि राफ्टिंग करने कहां जाना है। यदि आप भी राफ्टिंग पर जाना चाहते हैं, लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो राफ्टिंग के लिए इन पांच सबसे खास जगहों पर जाएं जहां जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिवर राफ्टिंग एक तरह का स्पोर्ट है, जो न केवल युवाओं को फिट बनाता है, बल्कि यह एक तरह की मजेदार एक्टिविटी है , जिसमें लोग अपने परिवार के साथ शामिल हो सकते हैं। रिवर राफ्टिंग एक अतिलुभावन और रोमांचकारी मनोरंजन से परिपूर्ण गतिविधि हैं। रिवर राफ्टिंग अन्य जोखिम और रोमांचकारी खेल जैसे पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग की तरह ही एक रोमांचक खेल है। परंतु खेल के रूप में और एक्सपर्ट के दिशा निर्देशन में इसे अत्यंत रुचिकर तथा अद्धभुत बनाया जा सकता हैं।

ऋषिकेश

यदि आप राफ्टिंग करने का विचार कर रहे हैं तो ऋ षिकेश, उत्तराखंड से बेहतर जगह कोई अन्य हो नहीं सकती। दरअसल, एक तो ऋ षिकेश दिल्ली से बेहद पास है और यहां जाने के लिए आपको लखनऊ और दिल्ली से सीधी ट्रेन और बस भी मिल जाती है। यहां राफ्टिंग के अलावा आप शिवपुरी और रिवरसाइड कैम्पिंग का भी मजा ले सकते हैं। यहां राफ्टिंग का दाम काफी कम रहता है। हर साल हजारों लोग रिवर राफ्टिंग का शानदार अनुभव लेने यहां पहुंचते हैं। ऋ षिकेश न केवल भारतीय पर्यटक को लुभाता है, बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच भी यह जगह एक धार्मिक और एडवेंचर डेस्टीनेशन के रूप में प्रसिद्ध है।

लद्दाख, जम्मू और कश्मीर

कश्मीर अपनी नदियों और जल निकायों के लिए जाना जाता है। दर्शनीय स्थलों की यात्रा, तैराकी और झीलों में मछली पकडऩे के अलावा, रिवर राफ्टिंग सबसे साहसिक गतिविधियों में से एक है जिसका आप कश्मीर में आनंद ले सकते हैं। यदि आपके पास छुट्टियां बिताने के लिए काफी समय है तो लद्दाख निकल पडि़ए। लद्दाख में बहने वाली जंस्कार नदी पर राफ्टिंग कराई जाती है। यहां राफ्टिंग के दौरान आपको एक से बढक़र एक खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। ऐसे में आप राफ्टिंग के साथ-साथ खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा सोनमर्ग में आने या जाने पर, रिवर राफ्टिंग एक ऐसी गतिविधि है जो आपको किसी और की तरह रोमांच दे सकती है। यह राफ्टिंग अभ्यास आपको रोमांच का अनुभव कराएगा और साथ ही सिंध नदी के आसपास के स्थानीय परिदृश्य और पहाडिय़ों की सैर भी कराएगा।

कोलाड

यदि आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो कोलाड जाकर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। मुंबई और पुणे के पास बसा शहर कोलाड महाराष्ट्र की टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। कोलाड कुंडलिका नदी में राफ्टिंग कराई जाती है।

स्पीति घाटी

हिमाचल के आस-पास रहते हैं तो आपके लिए इस खूबसूरत जगह पर जाकर राफ्टिंग करना काफी सुविधाजनक हो सकता है। लाहौल और स्पीति घाटी में रिवर राफ्टिंग के लिए कोकसर से तांडी तक का 90 किलोमीटर का क्षेत्र, जहां चंद्रा और भागा नदियां मिलकर चंद्रभागा (चिनाब) बनाती हैं। इसमें कई जगहों पर राफ्टिंग की जाती है। ऊंचे पहाड़ों और नाटकीय परिदृश्यों से घिरी स्पीति नदी, रोमांच के शौकीनों के लिए एकदम सही जगह है। राफ्टिंग रूट आमतौर पर रंगरिक से सिचलिंग तक चलते हैं, जो रोमांचकारी रैपिड्स और बंजर लेकिन आश्चर्यजनक इलाके के सुंदर दृश्य पेश करते हैं। स्पीति में राफ्टिंग गर्मियों के महीनों के दौरान सबसे अच्छी होती है जब नदी का प्रवाह साहसिक खेलों के लिए आदर्श होता है।

Related Articles

Back to top button