प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने उतरेगी केकेआर

- प्लेआफ से बाहर हो चुकी चेन्नई का मुकाबला कोलकाता से आज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ईडन गार्डन कोलकाता में होगा। सीएसके और केकेआर इस सीजन में पहली बार 11 अप्रैल को चेपक मैदान पर भिड़े थे और इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था। सीएसके पहले ही प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है जबकि केकेआर के लिए अभी संभावना खत्म नहीं हुई है।
केकेआर को अगर सीएसके के खिलाफ जीत मिलती है तो रहाणे की टीम के टॉप 4 में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। केकेआर ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और ये टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। केकेआर के कैंप में किसी भी तरह की इंजरी अभी नहीं है जबकि सीएसके टीम से वंश बेदी चोट के कारण हाल ही में बाहर हुए हैं और उनकी जगह टीम में उर्विल पटेल आए हैं। केकेआर के खिलाफ उर्विल पटेल को मौका मिल सकता है। रहाणे आईपीएल में अब तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज के खिलाफ उनके आंकड़े अलग हैं। केकेआर की स्पिन जोड़ी सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती का सीएसके के मध्यक्रम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है, केवल शिवम दुबे और सैम करन ही वरुण चक्रवर्ती और नरेन के खिलाफ 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अंकतालिका में अभी केकेआर 11 अंक के साथ छठे नंबर पर है जबकि सीएसके 4 अंक के साथ 10वें स्थान पर है।
गुजरात ने रोका मुंबई का विजय रथ
मुंबई। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को डीएलएस के आधार पर तीन विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में गुजरात को 19 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने हासिल कर लिया। इससे पहले मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। उनके लिए विल जैक्स ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली। सत्र की आठवीं जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में 16 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ दिया। वहीं, मुंबई 12 में सात मैचों में जीत और पांच हार के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गई। इसी के साथ मुंबई का विजय रथ रुक गया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में गुजरात ने आखिरी ओवर में 15 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। दरअसल, 18वें ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दी तो गुजरात का स्कोर 132/6 था। अब उन्हें जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 24 रनों की दरकार थी। हालांकि डीएलएस मैथड के आधार पर उन्हें 19 ओवर में 147 रन का नया लक्ष्य मिला।



