तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, कहा- हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं.
आरजेडी नेता ने यह भी कहा, “हम सत्य, अहिंसा और शांति में विश्वास करते हैं. जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं…

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार देर रात पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक एक साहसी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस जवाबी कार्रवाई ने देशभर में जोश और गर्व की लहर दौड़ा दी है। देशभक्ति के इसी माहौल के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी देश के लिए योगदान देने की इच्छा जताई है। लालू यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं.”
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद…#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
मेरी जान भी चली जाए तो…
उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के दौरान की कई फोटो को शेयर करते हुए बताया, “आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा.” X पर उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसके अनुसार फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है.
भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।
भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम… pic.twitter.com/WT74fZYH1m
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 7, 2025
तेज प्रताप के भाई तेजस्वी यादव ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर सराहना की. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम 1.40 करोड़ भारतीय लोग अपनी सेना और सरकार के साथ खड़े हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोले तेजस्वी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर शेयर किए गए अपने वीडियो बयान में कहा, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद! भारतीय सेना जिंदाबाद! जय हिंद… भारत और भारतीय सेना ने देश में किसी भी तरह के आतंकवाद या अलगाववादी आंदोलन को कभी बर्दाश्त नहीं किया है, न ही वे ऐसा कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हमेशा माताओं की कोख और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है.” आरजेडी नेता ने यह भी कहा, “हम सत्य, अहिंसा और शांति में विश्वास करते हैं. जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं… अगर वे हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करते हैं, तो हम जानते हैं कि कैसे एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना है.”



