12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला में आपात बैठक बुलाई। सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और स्कूलों में आवश्यकतानुसार छुट्टी करने के लिए कहा गया है। सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
2 भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं वहीं इसी बीच AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई का बयान सुर्खियों में आ गया है. उन्होंने कहा, “अगर भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए, तो हम बता देंगे कि पाकिस्तान को कैसे नेस्तनाबूद किया जा सकता है.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
3 पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को केंद्र के आदेश मानने को कहा था। इसके बाद गुरुवार सुबह बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भाखड़ा डैम के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हुए। वे हरियाणा को अतिरिक्त पानी दिलाने के लिए भाखड़ा के गेट्स खुलवाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं इस बात की भनक लगते ही सीएम भगवंत मान भी भाखड़ा डैम के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले सीएम कार्यालय के अफसरों के मुताबिक सुबह आठ बजे सीएम ने बैठक की थी।
4 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने कहा, उन सभी बहनों ने उस दिन अपना सिंदूर खो दिया था, प्रधानमंत्री मोदी, हमारी सेना और भारत सरकार ने उसका बदला लिया है। पाकिस्तान ने उस सिंदूर की कीमत चुकाई है. आज मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिलाओं ने भी एक तरह का प्रतीक दिया है कि हमारी महिलाएं आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं.
5 पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी के कारण हुई जनहानि और जिले के एक गुरुद्वारे को हुए नुकसान पर बोलते हुए पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “पाकिस्तान ने एक बार फिर निहत्थे और निर्दोष नागरिकों पर हमला किया है… यह बहुत निंदनीय है… यह कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है… गुरुद्वारे पर हमला भी अत्यधिक निंदनीय है… हमलों में तीन सिख भाइयों की जान चली गई है… पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.
6 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि हमारी सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा सटीक स्ट्राइक की गई, मेरा मानना है कि यह सराहनीय है… ये भारतीय धरती से किए गए… मेरा मानना है कि यह भारत की जीत है, प्रधानमंत्री को अभिनंदन। हमें अपनी सेना, नौसेना और वायु सेना पर बहुत गर्व है।
7 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर हरियाणा के नेताओं ने एकजुटता दिखाई है। अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के एटम बम कंचे खेलने के लिए नहीं हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। नेताओं ने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने की बात कही।
8 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले की सराहना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को राज्य की जनता की ओर से बधाई दी है। मरांडी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की है और दुश्मन के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
9 उत्तराखंड में मानसून के दौरान आपदा की आशंका को देखते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पिटकुल ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने तैयारियों की समीक्षा की और आपदाकाल के लिए विशेष प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने निर्बाध आपूर्ति के लिए पारेषण तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया।
10 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें अपने देश की सेना के शौर्य पर भरोसा है, गर्व है, जिनके बल-बूते पर हम निश्चिंत होकर सोते हैं. उस सेना के शौर्य पर हमें गर्व है जिन्होंने उस सिंदूर की लाज को रखा है. मुझे देश की सेना के शौर्य पर और देश के नेतृत्व पर, दोनों पर गर्व है. जो कहते हैं वो करते हैं. गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “ये घटना घटना नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर है, और जो देश के भारतवासी हैं उनका सीना गर्व से फुल जाता है.”



