Operation Sindoor के बाद दिल्ली में मंथन, संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने को लेकर AAP के सांसद संजय सिंह ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के 24 घंटे बाद भी राजधानी दिल्ली में राजनीतिक और सुरक्षा हलचल तेज बनी हुई है। इस ऑपरेशन के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए संसद परिसर स्थित लाइब्रेरी भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री किरन रिजीजू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुए। विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने हिस्सा लिया।

इस बैठक का उद्देश्य ऑपरेशन की जानकारी साझा करना और सभी दलों को भरोसे में लेना था। इससे पहले, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSA अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन जारी है और सरकार सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रही है। भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के 24 घंटे बाद भी दिल्ली में हलचल बनी हुई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जहां पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके सरकारी आवास गए, तो वहीं संसद परिसर में सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.

ससे पहले केंद्र सरकार ने कल बुधवार को बताया था कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए ऑपरेशन के बारे में जानकारी देने को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने इस बैठक को लेकर X पर जानकारी दी. दिल्ली के संसद परिसर में संसद लाइब्रेरी भवन, सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. सरकार की ओर से बैठक में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और किरन रिजीजू के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुए. जबकि विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, सुप्रिया सुले, और संजय राउत शामिल हुए. इनके अलावा प्रफुल्ल पटेल, संबित पात्रा, संजय सिंह संजय झा, प्रेमचंद गुप्ता, जॉन ब्रिटास भी शामिल हुए.

आपको बता दें,कि सर्वदलीय बैठक में शामिल होने को लेकर AAP के सांसद संजय सिंह ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. बैठक में सरकार की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर जो जानकारी दी जाएगी वो हम लोगों को मिलेगी. यह वक्त एकजुट होकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों का मुकाबला करने का है. भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है इससे पूरा देश खुश है.”

Related Articles

Back to top button