12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पंजाब हरियाणा के बीच जल विवाद गहरा रहा है। ऐसे में बता दें कि पंजाब सरकार ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने का फैसला किया है ताकि सीमा पर तैनात सेना की जरूरतों को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पंजाब के कोटे से अधिक पानी की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय हितों के लिए पंजाब हमेशा तत्पर रहता है और जरूरत पड़ने पर खून भी बहा सकता है।
2 मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने ‘ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना’ को संयुक्त रूप से शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. उसके बाद सीएम फडणवीस और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव संवाददाताओं सम्मेलन को संबोधित किया. अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना दुनिया का सबसे बड़ा भूजल पुनर्भरण कार्यक्रम है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस परियोजना से दोनों राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा.
3 भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त होने पर बोलते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस घटनाक्रम का स्वागत किया। महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘सबसे पहले मैं इसमें हस्तक्षेप करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी और इसके साथ ही मैं अपने देश के नेतृत्व और पाकिस्तान को भी बधाई देना चाहूंगी।
4 भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है दोनों देशों से आपसी सहमति से ये समझौते किया है. ट्रंप ने ये भी कहा कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में दोनों देशों की मदद कर सका.
5 सीजफायर के एलान के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हो रही थी। शनिवार शाम विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी थी कि दोनों देश सीजफायर के लिए दोनों देश राजी हो गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया था कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच फिर बातचीत होगी। सीमा पर अभी हालात सामान्य हैं। जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में पाबंदियां हटने लगी हैं। मगर, सुरक्षाकर्मी अभी भी चौकन्ने हैं। वहीं बता दें कि अमृतसर में अलर्ट खत्म कर दिया गया है।
6 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज राजभवन में हमने सभी समुदायों के लोगों से मुलाकात की, सर्वधर्म संगोष्ठी का आयोजन किया गया और उन्होंने अपने विचार रखे। ऐसे समय में जब सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए सीमाओं पर युद्ध लड़ रहे हैं, पूरा समाज सैनिकों के समर्थन में खड़ा है। राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं… यात्रा के 10 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड आ चुके हैं…
7 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी और एनडीए की सहयोगी जदयू भी एक्शन मोड में है. बोधगया में प्रवक्ताओं की कार्यशाला के बाद जदयू का फोकस अब संगठन विस्तार पर है. पटना में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष और प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
8 सीजफायर के ऐलान के बाद राजस्थान पूर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस ऐतिहासिक मौके पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट ‘एक्स’ पर साझा किया. उन्होंने लिखा, “इंदिरा जी, आज पूरा देश आपको याद कर रहा है.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक फोटो भी शेयर की.
9 भारत-पाक तनाव के बीच भाजपा समाज को एकजुट रखने और अफवाहों से निपटने के लिए तैयार है। पार्टी कार्यकर्ताओं को अफवाहें रोकने प्रशासन का सहयोग करने और आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में नागरिक समितियां गठित की जाएंगी और ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पार्टी कार्यालय में एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
10 जम्मू-कश्मीर सरकार ने पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिवारों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुआवजा उनके नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकता लेकिन सरकार उनके दुख में साथ है और हर संभव मदद करेगी।



