सीजफायर पर कपिल सिब्बल ने जताई खुशी, कहा- युद्ध विराम को लेकर सवाल, बुलाया जाए विशेष सत्र
कपिल सिब्बल ने कहा कि सेना को सलाम है जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. सारा देश एक आवाज में कहता रहा कि अब जवाब देना चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर प्रसन्नता व्यक्त की है, लेकिन साथ ही संसद का विशेष सत्र बुलाने और सर्वदलीय बैठक की मांग भी रखी है. सिब्बल ने कहा कि 26 मौतों के बाद प्रधानमंत्री का व्यवहार चिंताजनक है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन हुए सीजफायर पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही सरकार से संसद का सत्र बुलाने की मांग भी की है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए और पीएम को सारे सवालों का जवाब देना चाहिए. कपिल सिब्बल ने कहा कि सेना को सलाम है जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. सारा देश एक आवाज में कहता रहा कि अब जवाब देना चाहिए. सेना ने उनकी टेरर कैम्प पर हमला किया, उनके डिफेंस सिस्टम पर हमला किया ,लाहौर पर हमला किया, सारा देश उनके साथ है, सलूट करता है.
संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए
कपिल सिब्बल ने सीजफायर पर सवाल उठाते हुए कहा कि दूसरी बात युद्ध विराम कैसे हुआ, क्यों हुआ उस पर कई सवाल उठ रहे हैं. हम जल्द से जल्द संसद के विशेष सत्र की मांग दोहराते हैं. हम विंटर सेशन का इंतजार नहीं करेंगे, अगर अभी सत्र नहीं बुलाते है तो विंटर सेशन तक वातावरण वैसा नहीं रहेगा जैसा अभी है. कपिल सिब्बल ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि 26 लोगों की निर्मम हत्या के बाद पीएम ऑल पार्टी मीटिंग में नहीं गए, बिहार गए, केरल गए. ऐसी भी जानकारी है कि पहलगाम हमले से पहले पीएम को वहां जाना था लेकिन वो गए नहीं. इस पर भी सवाल उठते हैं.
#WATCH | Delhi | On US President Donald Trump's post, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "Many questions will be raised on this tweet as well… So what happened (regarding India-Pakistan understanding), how and why, no information has been given to us regarding this… So we will… https://t.co/vOGjXCuFGM pic.twitter.com/6JgXFqEpZH
— ANI (@ANI) May 11, 2025
कपिल सिब्बल ने सरकार से की ये मांग
सिब्बल ने कहा कि ट्रंप रोज मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं, वहां के वाईस प्रेसिडेंट और बड़े अधिकारी के बयानों से ऐसा लग रहा है कि बातचीत 48 घण्टों से चल रही थी. चीन ने भी भारत से बात की. अमेरिका से क्या बातचीत हुई, क्या नहीं हुई, यह हमें नहीं बताया गया. आगे दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) कहां मिलेंगे? उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न देश हैं और कोई युद्ध नहीं चाहता ये सब सवाल खड़े हो रहे हैं. आज हम आलोचना नहीं करेंगे, सिर्फ विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे हैं. सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करूंगा की जब तक आल पार्टी मीट में पीएम शामिल नहीं होते है तो उस बैठक में हमे शामिल नहीं होना चाहिए.



