ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए 8 भारतीय सैनिक को, सीआईएसएफ ने दी श्रद्धांजलि

CISF द्वारा जारी बयान में कहा गया, "देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीर जवानों को हम नमन करते हैं। उनका साहस, समर्पण और बलिदान हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर नामक इस अभियान में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

यह ऑपरेशन भारतीय सेना की तीनों शाखाओं थल सेना, वायु सेना और नौसेना के समन्वित प्रयास से अंजाम दिया गया था। सैन्य सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन सटीक योजना और खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया, जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह खत्म कर दिया गया। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी गोलीबारी हमलों में भारतीय सेना के 8 बहादुर जवान शहीद हो गए। उनके इस सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF और भारतीय सेना ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

CISF द्वारा जारी बयान में कहा गया, “देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीर जवानों को हम नमन करते हैं। उनका साहस, समर्पण और बलिदान हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।” सेना ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ है और भारत की सुरक्षा व संप्रभुता की रक्षा के लिए ऐसे कदम भविष्य में भी जारी रहेंगे।

CISF ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शहीद जवानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सीआईएसएफ और सभी रैंक के अधिकारी उन बहादुरों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है. राष्ट्र उनके साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं.

भारतीय सेना ने अपनी प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 7 मई से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में लगभग 35 से 40 कर्मियों को खोया है. सेना ने साफ किया कि हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों से है. हमने सिर्फ आतंकवादियों को ही निशाना बनाया था.

इन जवानों ने दिया देश के लिए बलिदान
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इस स्ट्राइक में पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसके साथ ही इस कार्रवाई में 100 से आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. इस ऑपरेशन के बाद हुई फायरिंंग और हमलों में भारतीय सेना के 8 जवान शामिल हुए थे. इनमें मुरली नायक, मो. इम्तियाज शहीद, दिनेश शर्मा, सचिन यादव, कमल कंबोज, अमित चौधरी, सुरेंद्र मोगरा और सूरज यादव ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है.

Related Articles

Back to top button