सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर बोले उमर अब्दुल्ला: शुक्र है जान का नुकसान नहीं हुआ, मुआवजा दिया जाएगा
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जाएगा और प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती इलाकों में हालिया तनाव के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हालात की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जाएगा और प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती इलाकों में हालिया तनाव के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हालात की समीक्षा की. इस दौरान वो तंगधार क्षेत्र भी पहुंचे जो पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित हुआ था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जाएगा और प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में बनाए गए सामुदायिक बंकर काफी समय से उपयोग में नहीं लाए गए हैं और हाल के वर्षों में कोई नया बंकर नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हम एक-दो दिन में नुकसान का आकलन पूरा कर लेंगे और फिर राहत, पुनर्वास प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सीएम ने कहा कि सरकार सीमावर्ती निवासियों के लिए व्यक्तिगत घरेलू बंकरों के निर्माण पर भी विचार करेगी.
#WATCH | Kupwara | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah says, "You have seen the damage here. Thankfully, there has been no loss of lives, but there has been damage to property. Damage assessment and compensation will be done. Community bunkers made here have not been utilised for a… pic.twitter.com/hq27k9Gxx6
— ANI (@ANI) May 13, 2025
‘संघर्षविराम बना रहे और सीमा पर शांति कायम हो’
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उपायुक्त (साइबर) क्षति आकलन और मुआवजे में सहायता कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि लोगों ने सुझाव दिया है कि सामुदायिक बंकरों की बजाय व्यक्तिगत बंकर बनाए जाएं. सरकार इस पर एक योजना तैयार करेगी और केंद्र सरकार से भी बातचीत करेगी. सीएम ने ये भी कहा कि हम सभी चाहते हैं कि संघर्षविराम बना रहे और सीमा पर शांति कायम हो.
कुपवाड़ा में घायलों से मिले सीएम उमर
उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कुपवाड़ा के उप जिला अस्पताल का दौरा किया, यहां उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. अब्दुल्ला ने कहा कि सीजफायर से पहले पाकिस्तान की ओर से जारी गोलाबारी में सीमाई इलाकों में रहने वाले कई लोग घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है.
सीएम ने लोगों से की घर वापसी की अपील
इससे पहले बीते दिन सीएम ने कहा था कि पाकिस्तानी गोलाबारी से युद्ध जैसे हालात पैदा हुए और जो लोग अपने घर छोड़ गए थे, वे वापस आ सकते हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच अब एक सैन्य सहमति बन गई है. उन्होंने कहा था कि ‘उन्हें (सीमावर्ती निवासियों को) अब अपने घर लौटने का प्रयास करना चाहिए. पुंछ शहर का 80 से 90 प्रतिशत हिस्सा खाली है. जब गोलाबारी हो रही थी, तब वे अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए थे, अब गोलाबारी बंद हो गई है, तो वे अपने घरों को लौट सकते हैं’.



