03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज भारत को सौंप दिया गया है। बता दें कि BSF जवान पीके शॉ बीते 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे। जानकारी के मुताबिक यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज सुबह 10:30 बजे कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ द्वारा पाकिस्तान से वापस लाया गया। DGMO लेवल पर बातचीत के बाद उन्हें 20 दिनों के बाद छोड़ा गया है।

2 भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के फैसले पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है। विपक्षी दलों के नेता भाजपा से सवाल कर रहे हैं। वहीं इसी बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा में ये सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सोमवार का संबोधन बहुत ही निराश करने वाला था। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तो अच्छी बातें की लेकिन नहीं बताया कि जब हमारी सेनाएं पाकिस्तान को कुचलने के लिए आगे बढ़ रही थी, तो फिर अचानक से सीजफायर क्यों कर दिया गया।

3 ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न हर जगह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के जश्न में भाजपा ने आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। तिरंगा शौर्य यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत पार्टी के नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल हुए।

4 पीएम मोदी के आदमपुर एयर बेस के दौरे के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पीएम मोदी ने आदमपुर एयर बेस पर पाकिस्तान द्वारा अपने मीडिया के जरिए फैलाई गई अफवाहों को उजागर कर दिया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान द्वारा अपने मीडिया, सेना प्रमुख और डीजीएमओ के जरिए फैलाई गई अफवाहों को उजागर कर दिया है कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयर बेस पर हमला किया है… अब सवाल यह है कि क्या असीम मुनीर और शहबाज शरीफ अपने किसी एयर बेस में उतर पाएंगे।

5 ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने दिल्ली में तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तिरंगा यात्रा को लेकर कहा कि ये पाकिस्तान को भी जवाब और विरोधियों को भी जवाब है. साथ ही विपक्ष की ओर से तिरंगा यात्रा के विरोध पर उन्होंने कहा कि वो बेवकूफ लोग हैं, उनको पता नहीं है कि ऐसे मौके पर एकजुटता दिखानी चाहिए. एकसाथ रहना चाहिए. वो लोग देश को तोड़ने वाले हैं. देश को एकजुट देखना नहीं चाहते.

6 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में अयोग्य लाभुकों से अब राशि की वसूली की जाएगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। जांच में पाया गया कि कई लाभुकों ने फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठाया है और उनके खाते में गलत तरीके से पैसे भेजे गए। अब इन अयोग्य लाभुकों से राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

7 केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने विपक्ष और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था, चुनाव आयोग, ईवीएम, ईडी, सीबीआई पर भरोसा नहीं है। विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। विपक्ष के युवराज जब भी विदेश जाते हैं, तो भारत के बारे में हमेशा नकारात्मक बातें करते हैं। उन्हें न्याय व्यवस्था, चुनाव आयोग, ईवीएम, ईडी, सीबीआई पर भरोसा नहीं है…उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए।

8 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नेताओ की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने बहुत ही कड़ा कदम उठाया है. कई सालों से पाकिस्तान की घुसपैठ चल रही थी और कश्मीर में गोलीबारी करना हमेशा चलता रहा था. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हड़बड़ा दिया है.

9 झारखंड जदयू ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जिला संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने रांची खूंटी सिंहभूम समेत सभी जिलों के लिए प्रभारियों का चयन किया है। यह झारखंड की राजनीति में जदयू को और सशक्त बनाने का प्रयास है। प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने नामों की घोषणा की। इससे पहले सोमवार को जेडीयू ने प्रदेश में अपना दफ्तर भी खोला।

10 हरियाणा सरकार ने ऐतिहासिक पहल करते हुए ग्रुप डी की भर्ती में डीएससी और ओएससी आरक्षण दे दिया है। एचएसएससी के माध्यम से ग्रुप-डी के 7596 पदों में से 1209 पद डीएससी और ओएससी के लिए आरक्षित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट स्कोर का उपयोग किया जाएगा। पारदर्शी और मेरिट-आधारित चयन प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button