आपने पहले युद्ध किया, फिर सीजफायर किया- संजय राउत

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब कर पूरा नहीं होगा जब तक कि उन छह आतंकियों का खात्मा नहीं होगा।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। पाकिस्तान और पीओके में सेना ने 13 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस बीच शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब कर पूरा नहीं होगा जब तक कि उन छह आतंकियों का खात्मा नहीं होगा।

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ”पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या हुई. माताएं-बहनों का सिंदूर खत्म कर दिया. जो दहशतगर्द थे, उनका क्या हुआ? क्या ये सवाल हमेशा रहेगा? आपने पहले युद्ध किया, फिर सीजफायर किया, फिर ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) आए, आपने 50-60 लोगों को विदेश यात्रा पर भेज दिया, लेकिन मुख्य प्रश्न है कि वो छह आतंकी कहां हैं?”

उन्होंने आगे कहा, ”इसको लेकर अगर देश के गृह मंत्री (अमित शाह) ने अवगत कराया तो हम आभारी रहेंगे. ऑपरेशन सिंदूर तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि उन छह आतंकियों का खात्मा नहीं होगा. वो नहीं हो रहा है, एक महीना हो गया. न पुलवामा के आतंकी की खात्मा हुआ…पता नहीं वो कौन थे, कहां गए…पहलगाम में भी यही हो रहा है. केवल लंबा-लंबा भाषण चल रहा है.”

 

कांग्रेस ने भी पूछे सवाल

वहीं कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने भी गुरुवार को पूछा कि देश आज तक इंतजार कर रहा है कि वो चार आतंकी कहां हैं, जिन्होंने हमारे 26 लोगों की हत्या कर दी. सरकार उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है? क्या सरकार उसकी गिरफ्तारी के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है?

Related Articles

Back to top button