UP में आंधी-तूफान की तबाही: 51 की मौत, बिजली आपूर्ति ठप

राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में तेज तूफानी हवाएं चलीं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बुलंदशहर में हवाओं की रफ्तार 89 किमी प्रति घंटा और मेरठ में 80 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः UP में 21 मई की रात से लेकर 22मई की सुबह तक भीषण आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं और तूफान के चलते दीवारें गिरने और पेड़ों के टूटने से राज्यभर में अलग-अलग हादसों में 51 लोगों की जान चली गई।

राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में तेज तूफानी हवाएं चलीं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बुलंदशहर में हवाओं की रफ्तार 89 किमी प्रति घंटा और मेरठ में 80 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। आगरा और अलीगढ़ सहित प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी हवाओं की गति 50 से 80 किमी प्रति घंटे के बीच रही। तेज आंधी से सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल गिर गए, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार,सबसे ज्यादा नुकसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुआ,जबकि पूर्वी हिस्सों में भी जनहानि और संपत्ति का भारी नुकसान देखने को मिला। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और जिला प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

इससे कई इलाकों में टिन की छत और छप्पर उड़ गए. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 65 से ज्यादा जिलों में तेज रफ्तार की हवाएं चलने और बारिश के आसार हैं. कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है. अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने से शनिवार से प्रदेश में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी. इस बूंदाबांदी के साथ ओले गिरने की भी संभावना है और मौसम में भी नमी आएगी.

आंधी और बारिश से झांसी की गुरसहाय तहसील के सिंगार में करीब 100 तोतों और मैना की मौत हो गई. साथ ही 30 तोते घायल भी हो गए. वहीं मैनपुरी में 400 बिजली के पोल, मथुरा में भी बिजली के पोल और पेड़ गिरे. कासगंज के लहर गांव में भीषण अग्नि कांड के साथ-साथ झोपड़ियां जलकर राख हो गईं.अलीगढ़ के बरौला माल गोदाम पर 20000 मी चावल भी बिक गया.

12 जिलों में आंधी-बारिश
लखनऊ के साथ अवध के 12 जिलों में बुधवार देर रात आंधी के साथ तेज बारिश हुई. बिजली गिरने से अंबेडकरनगर के कुसुमखोर के 48 वर्षीय अजय सिंह की मौत हो गई. दीवार गिरने से अमेठी के मैंझार में सीतापति,अयोध्या के रुदौली की सर्दकला ने दम तोड़ दिया. ब्रज में 17 लोगों की जान चली गई. इनमें आगरा में तीन, कासगंज में चार महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं एटा में पांच, फिरोजाबाद में दो महिलाओं, टंडला में एक बच्चे की मौत हो गई. बदायूं के बिल्सी में गिरी दीवार से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई.

आपको बता दें,कि मुरादाबाद में आंधी के चलते छत से गिरने की वजह से महिला की मौत हो गई. कानपुर और बुंदेलखंड के जिलों में 22 लोगों की मौत हो गई. इनमें फतेहपुर में पांच, औरैया में चार, कानपुर और कन्नौज में तीन-तीन, इटावा और कानपुर देहात में दो-दो और बुंदेलखंड के झांसी में दो, चित्रकूट में एक मौत हुई. आजमगढ़ के अतरौलिया में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. हाथरस में एक युवक, अलीगढ़ में एक वृद्धा की मौत हो गई. हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना बंद हो गई. मेरठ में दो बागपत में दो लोगों की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button