कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा -बहनों के सिंदूर बच न सके..,

उदित राज ने 'अब मेरी नसों में गरम सिंदूर बह रहा है' वाले पीएम मोदी के बायन पर कहा कि फिल्म निदेशक-स्क्रिप्ट राइटर ये आइडिया क्यों नहीं आया, इस डायलॉग से फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर कहा कि अब तो उनकी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सीना तानकर खड़ा है. मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है. लेकिन, मोदी का खून गर्म होता है. अब भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “फिल्म निदेशक, उपन्यासकार, कवि और स्क्रिप्ट राइटर की अक्ल घास चरने गई थी क्या? उनको ये आइडिया क्यों नहीं आया? मोदी जी ने कहा कि अब मेरी नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है. इस अकेले डायलॉग से फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती.” एक और पोस्ट में उदित राज ने लिखा, “मोदी जी आपकी रगों में सिर्फ पानी है, खून और सिंदूर की बात मत करो तो अच्छा होगा. बहनों के सिंदूर बच न सके आपकी सरकार के निकम्मेपन के कारण.”

 

बता दें कि पीएम मोदी ने बीकानेर की सभी में यह भी कहा कि हमने 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में ले लिया. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “22 अप्रैल के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.

Related Articles

Back to top button