Latehar Encounter: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में पप्पू लोहरा और एक अन्य नक्सली ढेर

झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार सुबह इच्छाबार के जंगलों में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के सरगना पप्पू लोहरा और उसके एक करीबी सहयोगी को मुठभेड़ में मार गिराया। यह कार्रवाई लातेहार पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई।
10 लाख का इनामी नक्सली ढेर
लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में पप्पू लोहरा शामिल है, जिस पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसके साथ मारे गए दूसरे नक्सली की पहचान प्रभात गंझू के रूप में हुई है, जो संगठन में दूसरा सबसे बड़ा नेता था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था।
गोलीबारी में ढेर हुए दोनों नक्सली
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ इच्छाबार क्षेत्र के जंगलों में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही नक्सलियों को सुरक्षाबलों की मौजूदगी का अहसास हुआ, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू मारे गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक इंसास राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है ताकि अन्य छिपे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके या उन्हें निष्क्रिय किया जा सके। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सली संगठन का एक और सदस्य घायल हो गया था, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से भी एक इंसास राइफल मिली है। उससे पूछताछ जारी है ताकि संगठन की गतिविधियों और अन्य छिपे हुए सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सके। पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वाईएस रमेश ने भी मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को मार गिराया है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button