दिल्ली में कोविड के 23 नए मामले दर्ज, सरकार ने अस्पतालों को किया सतर्क

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, राजधानी में कोविड-19 के 23 नए केस दर्ज किए गए हैं। इन मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी कदम उठाते हुए सभी अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयों और टीकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि फिलहाल सामने आए सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी को गंभीर लक्षण नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यह पता लगाने की प्रक्रिया में है कि संक्रमित व्यक्ति दिल्ली के मूल निवासी हैं या हाल ही में कहीं यात्रा करके लौटे हैं। मंत्री पंकज सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अस्पतालों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और एक निगरानी टीम भी बनाई गई है, जिसमें आठ वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे।
दिल्ली ही नहीं, देश के कई अन्य राज्यों में भी हाल ही में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार तक देशभर में कुल 257 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। इनमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, केरल, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्य प्रमुख हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि अधिकतर मामलों में संक्रमण बेहद हल्का है और अब तक किसी की भी मौत की सूचना नहीं मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस बीच, एशिया के प्रमुख वाणिज्यिक हब सिंगापुर और हांगकांग में भी कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मामलों में यह बढ़ोतरी संभवतः जनसंख्या में प्रतिरक्षा स्तर में कमी के कारण हो सकती है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि मौजूदा वायरस वेरिएंट पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक या संक्रामक हैं।



