बस ड्राइवर को आया दिल का दौरा, कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा; 35 यात्रियों की बची जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही कनकमपट्टी पहुंची, ड्राइवर प्रभु को अचानक सीने में दर्द हुआ और उन्होंने स्टीयरिंग व्हील छोड़ दिया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त टल गया जब एक प्राइवेट बस के ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। यह घटना कनकमपट्टी इलाके में उस समय हुई जब पलनी से पुदुक्कोट्टई की ओर जा रही बस अपने रास्ते पर थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही कनकमपट्टी पहुंची, ड्राइवर प्रभु को अचानक सीने में दर्द हुआ और उन्होंने स्टीयरिंग व्हील छोड़ दिया। इसके बाद वह सीट से नीचे गिर पड़े। यह देख बस में मौजूद कंडक्टर ने तत्काल स्थिति को समझते हुए बिना देर किए बस का ब्रेक लगाया और उसे सुरक्षित रूप से रोक दिया।
बस में उस समय करीब 35 यात्री सवार थे, जिनकी जान कंडक्टर की तत्परता और साहस के कारण बच गई। हालांकि, ड्राइवर प्रभु को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने कंडक्टर की बहादुरी का सराहना की है और कहा है कि यदि समय पर बस नहीं रोकी जाती, तो गंभीर हादसा हो सकता था।
इस तरह कंडक्टर विमल राज ने अपनी फुर्ती और समझदारी से बस में यात्रा कर रहे लोगों की जान बचा ली. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई कंडक्टर की तारीफ कर रहा है और ड्राइवर के लिए दुख जाहिर कर रहा है. ड्राइवर की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई. हालांकि हार्ट अटैक आने के बाद ड्राइवर ने हाथ से इशारा कर कंडक्टर को बुलाने की कोशिश की थी. लेकिन तब उन पर किसी का ध्यान नहीं गया था. लेकिन जैसे ही वह गिरे कंडक्टर ने तुरंत देख लिया.
बस में 35 यात्री सवार थे
ये घटना 23 मई की है, जो डिंडीगुल जिले से सामने आई है. घटना के समय बस में कुल 35 यात्री सवार थे. कंडक्टर की सूझबूझ से 35 यात्रियों की जान बचा ली गई और किसी को एक खरोच तक नहीं आई. बस रुकने के बाद कंडक्टर और कुछ यात्री ड्राइवर को देखने लगे. हालांकि ड्राइवर प्रभू की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया
बताया जा रहा है कि ड्राइवर प्रभू पहले से बीमार थे. उन्हें कोई गंभीर परेशानी थी, जिस वजह से जब उन्हें ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया तो वह इसे सहन नहीं कर पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर की उम्र 30 वर्ष थी. उनकी मौत के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उनके शव को पलनी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस हादसे का वीडियो बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



