शशि थरूर का बड़ा बयान, कहा- अमेरिका को आतंकवाद के घाव मिले वैसे ही भारत ने भी सहे हैं

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार हो चुका है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका दौरे पर है. थरूर ने अमेरिका में पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने की निंदा की और मुंबई, उरी, पुलवामा जैसे आतंकवादी हमलों का जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तान पर विश्वास न करने पर जोर दिया और कहा कि जैसे अमेरिका को आतंकवाद के घाव मिले वैसे ही भारत ने भी सहे हैं.

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान डेलिगेशन को लीड कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार हो चुका है. उन्होंने मुंबई हमले, उरी और पहलगाम हमलों सहित कई आतंकवादी हमलों के बारे में बताते हुए पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने के ठोस सबूतों की ओर इशारा किया.

शशि थरूर ने कहा कि मुंबई हमले के सबूत मौजूद थे, लेकिन पाकिस्तान इनकार करता रहा, यह इनकार पूरी तरह से झूठा साबित हुआ. उसके बाद पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उन्हें नहीं पता कि ओसामा बिन लादेन कहां है, जब तक कि वह सेना की छावनी के बगल में एक सुरक्षित घर में नहीं मिला, यह असली पाकिस्तान है.

डेलिगेशन को लीड कर रहे शशि थरूर ने कहा कि हमारे लिए 2015 आखिरी मौका था. उनके लिए व्यवहार करने, सहयोग करने, यह दिखाने का आखिरी मौका था कि वे आतंक को खत्म करने के लिए गंभीर हैं, लेकिन सितंबर 2015 में, उरी में हमला हुआ, फिर हमने सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए एलओसी पार की, जिससे चीजें शांत हो गईं.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से जनवरी 2019 में, पुलवामा में हमला हुआ. हमने आईबी पार करके जवाबी कार्रवाई की. हमने आतंक के बारे में संदेश देने के लिए पाकिस्तान को उसके गढ़ में मारा है. पाकिस्तान विश्वास के लायक ही नहीं है. हमें युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं है, हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए हम अकेले रहना पसंद करेंगे.

आतंक से जैसा अमेरिका परेशान वैसे ही भारत
भारतीय डेलिगेशन ने 9/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. यहां डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है. उसी तरह भारत भी इस आतंकवाद का बार बार शिकार हो रहा है. थरूर ने कहा जो घाव अमेरिका को मिले वैसे ही घाव हमने भी सहे हैं. हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है.

Related Articles

Back to top button