कुंवर दानिश अली का बड़ा बयान, कहा- ये सिर्फ मुसलमानों का मुद्दा नहीं

कुंवर दानिश अली ने कहा, "पूरे देश में वक्फ के खिलाफ बैठकें, प्रदर्शन और सभाएं हो रही हैं. आज हमारी काउंसिल की बैठक हुई. हमें इस देश में किसी भी हालत में वक्फ एक्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा कि पूरे देश में वक्फ के खिलाफ बैठकें, प्रदर्शन और सभाएं हो रही हैं. देश के लोग इस कानून को कभी स्वीकार नहीं करेंगे दिल्ली में वक्फ कानून को लेकर ऑल इंडिया कौमी तंजीम काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े मुस्लिम नेताओं ने शिरकत की. इस मीटिंग में भाग लेने के बाद कांग्रेस नेता दानिश अली ने वक्फ एक्ट को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये संविधान पर हमला है.

कुंवर दानिश अली ने कहा, “पूरे देश में वक्फ के खिलाफ बैठकें, प्रदर्शन और सभाएं हो रही हैं. आज हमारी काउंसिल की बैठक हुई. हमें इस देश में किसी भी हालत में वक्फ एक्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “वक्फ कानून सिर्फ मुस्लिम समुदाय से जुड़ा मुद्दा नहीं है, यह भारत के संविधान पर हमला है और कौमी तंजीम के सदस्य संविधान पर इस तरह के हमले की इजाजत नहीं देंगे.”

 

वहीं ऑल इंडिया कौमी तंजीम काउंसिल की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “आज ऑल इंडिया कौमी तंजीम काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें हमने राष्ट्र के चल रहे मुद्दे को लेकर कुछ प्रस्ताव पारित किए हैं. हमने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025, जाति जनगणना, कमजोर समुदायों की सुरक्षा, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की है.”

Related Articles

Back to top button