12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “पहलगाम में हुआ हमला भारत के अस्तित्व पर हमला था… भारतीय संस्कृति में, ‘सुहाग’ का रंग ‘सिंदूरी’ है… लेकिन राज्य प्रायोजित आतंकवाद के तहत, पाकिस्तान द्वारा उकसाए गए आतंकवादियों ने इस ‘सुहाग’ की लाली को खून से लथपथ करने का दुस्साहस किया… मैं भारतीय सशस्त्र बलों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह तय किया कि अब साहस का रंग सिंदूरी है, बहादुरी का रंग सिंदूरी है।”

2 लालू परिवार में जारी कलह के बीच एकबेहद खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां आपको बता दें कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव फिर से पिता बन गए हैं। उन्हें पुत्र रत्न की प्रात्ति हुई है। तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इधर, दूसरी बात दादा बनने पर लालू प्रसाद भी काफी खुश हैं। वह सोमवार शाम ही राबड़ी देवी के साथ कोलकाता पहुंच गए थे। अपने बेटे के जन्म की जानकारी ‘एक्स’ और फेसबुक पर खुद तेजस्वी यादव ने दी। तेजस्वी ने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है।

3 महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर बालासाहेब जीवित होते तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर PM मोदी को गले लगा लेते. इस पर शिवसेना-यूबीटी की प्रतिक्रिया आई है. शिवसेना-यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ऐसे लोगों को बाल ठाकरे अपने दरवाजे पर आने नहीं देते जो शिवसेना को धोखा दे चुके हैं. दानवे ने सवाल उठाया कि बालासाहेब होते तो पूछते कि उन छह आतंकवादियों का क्या हुआ, जिन्होंने हिंदुओं से उनका धर्म पूछकर उनकी जान ली.

4 राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार है ऐसे में रेखा सरकार में तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कोई भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी बल्कि उनके विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट है। उन्होंने सरकार के पहले 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए विकास कार्यों और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। हैदरपुर क्षेत्र में नई सीवर लाइनों सड़कों और पानी की पाइपलाइनों का उद्घाटन किया गया।

5 भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो एक्ट के तहत चल रहे मामले में बड़ी राहत मिली है. पाटियाला हॉउस कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पॉक्सो केस को बंद कर दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा पॉक्सो मामले दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट स्वीकार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट 15 जून 2023 को दायर की थी.

6 भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बातचीत की। प्रवासी भारतीयों के एक सदस्य ने कहा, “यह मानवता के खिलाफ किया गया एक जघन्य अपराध था…भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता है…प्रतिनिधिमंडल ने हमसे जो बातें कहीं और जो स्पष्टता दी…हम इसे दुनिया तक ले जाने वाले राजदूत होंगे…” कुवैत में प्रवासी भारतीयों के एक अन्य सदस्य ने कहा, “भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिया गया प्रस्तुतीकरण बहुत संक्षिप्त और सटीक था और संदेश बहुत स्पष्ट था…भले ही हमें शांति के लिए युद्ध करना पड़े, हम करेंगे।

7 पटना के विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया।इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की। बैठक में कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, जांच एवं उपचार की व्यवस्था तथा दवाओं एवं ऑक्सीजन सहित आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति की समीक्षा की गई।

8 कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुरैना में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है और जिला चिकित्सालय में उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है.

9 भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, “भारत जिस गति से आगे बढ़ रहा है…आज हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे…भारत का ध्यान विकास पर है…पाकिस्तान को भी 1947 में आजादी मिली थी, जिस तरह से वे काम कर रहे हैं और जिस तरह से हम काम कर रहे हैं..

10 स्लोवेनिया में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर बोलते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, “आज की बैठक में हमें बहुत सकारात्मक परिणाम मिले हैं और वे सभी बहुत समझदार थे। यहां के सांसद भारत में जो कुछ हुआ है, उससे अच्छी तरह वाकिफ हैं, खासकर जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की बात आती है। स्लोवेनिया ने पहलगाम हमले की बहुत कड़ी निंदा की है और वे भारत के साथ खड़े हैं। उनके विदेश मंत्री ने भी हमारे विदेश मंत्री से बात की है”

Related Articles

Back to top button