बेंगलुरु की उम्मीदों पर पानी फेरने उतरेगा एलएसजी

  • आरसीबी की नजरें शीर्ष-दो में पहुंचने पर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आईपीएल 2025 में शीर्ष-दो की जंग अब रोमांचक हो चली है। आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में (शाम साढ़े सात बजे से) लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी का काफी कुछ दांव पर लगा होगा। क्योंकि पंजाब के बराबर अंक अब सिर्फ आरसीबी प्राप्त कर सकती है। लखनऊ के खिलाफ जीत उन्हें शीर्ष दो में स्थान पक्का करने के लिए काफी होगी, लेकिन हार उन्हें एलिमिनेटन मैच में धकेल सकती है। लखनऊ की टीम अच्छे फॉर्म से आ रही है और होम ग्राउंड पर लखनऊ को हराना आसान नहीं होगा। लखनऊ और आरसीबी के बीच मैच के साथ ही आईपीएल 2025 के ग्रूप चरण का अंत हो जाएगा।
लखनऊ की टीम मौजूदा सत्र में अपने निराशाजनक अभियान का अंत जीत से करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी। आईपीएल की तालिका में शीर्ष दो पायदान पर रहने वाली टीमों को तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के मुकाबले फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है। आरसीबी के नाम 17 अंक है और उसके लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। बता दें आरसीबी भी परिस्थितियों से परिचित होगी क्योंकि उसने अपना पिछला मैच इकाना स्टेडियम में ही खेला था। वहीं, लखनऊ की टीम अपने पिछले मैच में टाइटंस को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तिकड़ी ने इस सत्र में लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

क्वालिफायर-1 में पहुंची पंजाब

नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स की टीम ने 11 साल बाद शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित कर ली है। पंजाब ने सोमवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट सेहराकर शीर्ष पर जगह बनाई। इस जीत से अब यह तय हो गया है कि टीम ग्रूप चरण में अपने अभियान का अंत शीर्ष दो में रहकर करेगी। पंजाब की 14 मैचों में यह नौवीं जीत थी और वह 19 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर आ गई। पंजाब का क्वालिफायर-1 में सामना आरसीबी या गुजरात टाइटंस में से किसी टीम से होगा। सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 187 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई आठ जीत और छह हार के साथ चौथे स्थान पर रही जिससे यह तय हो गया कि हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम 30 मई यानी शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।

Related Articles

Back to top button