अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर गैस सिलेंडर ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

दर्शकों को स्टेडियम तक आने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बीआरटीएस बसें और मेट्रो रात 12.30 बजे तक चलेंगी. मेट्रो 2 कॉरिडोर में कुल 26 ट्रेनें चलाई जाएंगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले आज सुबह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर एक गैस सिलेंडर फट गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका होते ही कुछ देर के लिए इलाके में अफरा- तफरी मच गई और दहशत को माहौल बन गया। लेकिन सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। यह हादसा स्टेडियम के बाहर फुटपाथ पर खाना बेचने वालों के एक स्टॅाल पर हुआ। प्राथमिक जांच में सिलेंडर विस्फोटक कारण लापरवाही माना जा रहा है। आज शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच आईपीएल 2025 का फािनल मुकाबला खेला जाना है। इस घटना को देखते हुए स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी अस्थायी स्टॅाल्स की जांच की जाएगी ताकि मैच के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

रात 12.30 बजे तक चलेंगी बसें
दर्शकों को स्टेडियम तक आने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बीआरटीएस बसें और मेट्रो रात 12.30 बजे तक चलेंगी. मेट्रो 2 कॉरिडोर में कुल 26 ट्रेनें चलाई जाएंगी. साथ ही सिटी बसों की बात करें तो आज 100 से ज्यादा सिटी बसें चलाई जाएंगी. आईपीएल फाइनल मैच में वीवीआईपी समेत कई लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसलिए स्टेडियम के आसपास की सड़कें दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक बंद रहेंगी.

आईपीएल का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स 11 के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुआई रजत पाटीदार कर रहे हैं, वहीं पंजाब किंग्स 11 के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. आज सभी की नजरें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर रहेंगी, क्योंकि ये दोनों ही बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं.

Related Articles

Back to top button