6 बजे तक की बड़ी खबरें
दिल्ली की विशेष अदालत ने 26/11 हमले के आरोपी तहव्वर राणा को परिवार से फोन पर सिर्फ एक बार बात करने की इजाजत दी है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली की विशेष अदालत ने 26/11 हमले के आरोपी तहव्वर राणा को परिवार से फोन पर सिर्फ एक बार बात करने की इजाजत दी है….. कॉल तिहाड़ जेल अधिकारी की निगरानी में होगी…… अदालत ने राणा की स्वास्थ्य पर 10 दिनों में रिपोर्ट मांगी है…. और नियमित कॉल की अनुमति पर भी जेल से रिपोर्ट तलब की है…..
2… ट्रंप भले ही रिपब्लिकन राष्ट्रपति हैं, लेकिन लॉस एंजिल्स में ट्रंप की विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नर हैं…… डेमोक्रेटिक गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा कि हिंसा को भड़काना……. बड़े पैमाने पर अव्यवस्था को बढ़ावा देना……. शहरों को सैन्य कैंप में बंदल देना….. और विरोधियों को गिरफ्तार कर देना….. ये तानाशाहों की कार्रवाइयां हैं, राष्ट्रपति की नहीं……
3… मोदी सरकार को आज यानी 9 जून को 11 साल पूरे हो गए हैं…… इसी दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला किया….. सपा प्रमुख ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक हिंदी कहावत है एक पे एक ग्यारह, और दूसरी है…… नौ दो ग्यारह, लेकिन मेरा सवाल सिर्फ 11 साल का नहीं है…… अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार के 11 साल और उत्तर प्रदेश सरकार के 9 साल मिलाकर कुल 20 साल होते हैं….. इन 20 वर्षों का हिसाब जनता को देना होगा…..
4… महाराष्ट्र के मुंबई से सटे ठाणे में मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कई यात्री गिर गए….. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई….. इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है….. और उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय रेलवे अव्यवस्था की प्रतीक बन गई है…… साथ ही साथ उन्होंने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने को लेकर भी सरकार को घेरा है……
5… डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस यानी DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के लिए यह महीना बहुत अच्छा रहा है….. पिछले हफ्ते उन्हें उत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया…… अब उनका प्रमोशन भी कर दिया गया है….. पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित सैन्य ब्रीफिंग में वह सेना की ओर से एक अहम चेहरा थे……
6… पंजाब में नशे के खिलाफ इस समय जंग छिड़ी हुई है….. राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि NDPS एक्ट में हम ने 9580 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं….. साथ ही 16 हजार से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया है…… इसी के साथ उन्होंने बताया कि सरकार ने नशे से लोगों को मुक्त कराने के लिए सरकारी….. और प्राइवेट दोनों अस्तपतालों में अतिरिक्त 1000 बेड की इजाजत दी गई है…..
7… तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं….. और इससे पहले सत्तारुढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम लगातार बीजेपी तथा इसके शीर्ष नेताओं पर हमला कर रही है….. डीएमके के वरिष्ठ नेता ए राजा ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे ‘सामान्य लोगों’ से नहीं डरती….. और उसके पास बीजेपी के उलट विपरित विचारधारा है…… जो तय करेगी कि भगवा पार्टी तमिलनाडु में पैर जमाने न पाए……
8… फिलोसोफर, क्लाइमेट एक्टिविस्ट और लेखक आचार्य प्रशांत ने देशभर में सामने आ रही प्राकृतिक आपदा को लेकर बात की…… आचार्य को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारत की ग्रीन सोसाइटी ने ‘सर्वाधिक प्रभावशाली पर्यावरणविद्’ पुरस्कार से सम्मानित किया…… इसी के बाद उन्होंने पर्यावरण की समस्या और समाधान को लेकर बात की…..
9… बिहार विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मच गया है…… चिराग पासवान ने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है…… जबकि उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी सीटों में कमी का विरोध किया है….. यह विवाद एनडीए के लिए सीट बंटवारे का ऐलान करना मुश्किल बना रहा है…..
10… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का आज एक साल पूरा हो गया है…… इसके साथ ही केंद्र की सत्ता में बीजेपी ने 11 साल पूरे कर लिए हैं….. इस मौके पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है….. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था…. और सामाजिक ताने-बाने को गहरा आघात पहुंचाया है…..



