योगी सरकार पर भड़के संजय सिंह, कहा- हम जनता की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे..,
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटी है. सांसद संजय सिंह ने प्रेस काफ्रेंस में पार्टी के विस्तार और योगी सरकार पर तीखे हमले किए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस काफ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने बताया कि आप लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ और फिरोजाबाद जैसे शहरों में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.
आज बाराबंकी में अयोध्या प्रांत का सम्मेलन हो रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी विस्तार की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जनता द्वारा कराने की बात कही थी. अगर ऐसा होता है तो AAP इसका स्वागत करेगी. हालांकि उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल भी उठाए.
संजय सिंह ने बदायूं के जिला अस्पताल में कई नवजात बच्चों की मौत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मशीनें तो हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाला (Operator) कोई नहीं है. इस लापरवाही के लिए उन्होंने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इसके अलावा उन्होंने सुल्तानपुर में गरीबों के घर बिना नोटिस तोड़े जाने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि ‘हम इस मामले को हाईकोर्ट तक ले जाएंगे और गरीबों को न्याय दिलाएंगे.’
हिंदू-मुसलमान की राजनीति पर बोला तीखा हमला
संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हिंदू-मुसलमान की राजनीति करके वोट लेना अलग बात है, लेकिन जनता के लिए काम करना अलग. भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.’ उन्होंने दिल्ली में स्कूलों की फीस और बस किराए में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आम लोग परेशान हैं. लेकिन दिल्ली की रेखा सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हमारी सरकार ने हमेशा आम आदमी की समस्याओं को उठाया, हम ने सभी के लिए काम किया.
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और जनता के मुद्दों को उठाने पर जोर दे रही है. संजय सिंह ने कहा कि ‘हम जनता की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में बदलाव लाएंगे.’



