उत्तर प्रदेश में प्री मॉनसून का जोर… अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश!

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ भारी बरसात देखने को मिल रही है. साथ ही बिजली भी चमक रही है. यूपी का बदला मौसम जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचा रहा है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में तेज हवाओं और बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्से और तराई वाले इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम खराब हो सकता है.
बादल गरज सकते हैं. बिजली चमक सकती है और बरसात की संभावना भी है. इस दौरान तेज हवाएं (40 से 50 किमी की रफ्तार से) भी चल सकती हैं. इसके अलावा 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसमें कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत समेत आसपास के जिले शामिल हैं.
वहीं प्रदेश में आंधी-पानी और बिजली लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है. रविवार से सोमवार तक यानी 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी आपदा विभाग के अनुसार, रविवार से सोमवार तक यानी 24 घंटे में 35 लोगों की जान गई है. इसमें सबसे ज्यादा 27 लोगों की मौत की वजह बिजली का गिरना बना. प्रयागराज में पति-पत्नी और उनकी दो बेटियां बिजली गिरने के कारण जिंदा जल गईं. घाटना के समय पूरा परिवार सोया हुआ था. शाहजहांपुर में एक 45 साल की महिला की मौत आंधी- बारिश से हुई.
वाराणसी में चार, सोनभद्र, गाजीपुर और मिर्जापुर में एक-एक लोगों की जान गई. हीटस्ट्रोक से भी शनिवार और रविवार को आठ लोग मरे. तीन लोगों की मौत डूबने से हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि वो नुकसान का सर्वे कराएं और रिपोर्ट भेजें. यही नहीं सीएम ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए. साथ ही जख्मी लोगों का इलाज कराया जाए.
वहीं प्री मॉनसून बरसात सोमवार को भी जारी रही. सोमवार को गोरखपुर, मथुरा, अयोध्या समेत 46 से अधिक जिलों में बरसात देखने को मिली. प्रदेश में सोमावार को सबसे ज्यादा बरसात बरेली में हुई. यहां 149 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश से आगरा में सड़क धंस गई. इसमें एक युवक गिर गया. उसको सेस्क्यू करने में लगभग एक घंटे लग गए. चंदौली में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं झुलस गईं. वहीं ललितपुर में दो किसानों की भी बिजली गिरने से मौत हो गई.



