विमान हादसे में 144 लोगों के डीएनए सैंपल का हुआ मिलान

  • गृहमंत्री हर्ष सांघवी बोले- शवों को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर गुजरात सरकार ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि हादसे में मारे गए 144 लोगों के डीएनए सैंपल का सफल मिलान कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब मृतकों की पहचान के आधार पर उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि यह हादसा पिछले सप्ताह हुआ था जब एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रनवे से फिसलकर आग की चपेट में आ गया था। हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था, जिससे शवों की शिनाख्त कर पाना बेहद कठिन हो गया था।
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि शवों की पहचान डीएनए जांच के माध्यम से की गई। इसके लिए मृतकों और उनके परिजनों के सैंपल एकत्र कर गुजरात फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में जांच कराई गई। सैंपल मिलान के बाद जिनकी पहचान हो चुकी है उनके शवों को नियमानुसार परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा हमने यह सुनिश्चित किया है कि शवों को सौंपते समय कोई प्रशासनिक त्रुटि न हो। प्रत्येक परिवार को पूर्ण सम्मान के साथ उनका प्रियजन वापस सौंपा जाए। हादसे के बाद राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया था, जो इस पूरे मामले की तकनीकी और प्रशासनिक स्तर पर जांच कर रही है। हर्ष सांघवी ने कहा कि इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध है और सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि पीडि़त परिवारों को न्याय और सहायता मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यापक समीक्षा की जाएगी।

फिर एयर इंडिया विमान में आयी खराबी कोलकत्ता में उतारे गये सभी यात्री

कोलकत्ता। एयर इंडिया के विमानों मे तकनीकी खराबी आने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट में खराबी आयी है और यात्रियों को मुंबई की जगह कोलकत्त में उतरे जाने की खबर है। सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। विमान को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान के बाएं इंजन में दिक्कत आई। फ्लाइट एआई— 180 समय पर कोलकाता पहुंची। उतरने के बाद इंजन में खराबी आई। यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। फ्लाइट एआई— 180 समय पर ही कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी। ये रात 12:45 बजे कोलकाता पहुंची। लेकिन, उतरने के तुरंत बाद ही विमान के बाएं इंजन में खराबी आ गई। इस वजह से विमान आगे नहीं जा सका। सुबह करीब 5:20 बजे विमान में घोषणा की गई कि सभी यात्री विमान से उतर जाएं। विमान के कप्तान ने यात्रियों को बताया कि यह फैसला फ्लाइट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मतलब यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है। इंजन में खराबी की वजह से विमान को ठीक करने में समय लगेगा। इसलिए यात्रियों को उतार दिया गया। अब एयर इंडिया दूसरी फ्लाइट का इंतजाम करेगी या इंजन ठीक होने के बाद ही ये फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना होगी।

बम की सूचना के बाद इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

  • कोच्चि से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोच्चि। कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान को बम की सूचना मिलने के बाद नागपुर में लैंड किया गया है। बताया जा रहा है कि विमान में बम के रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद विमान को नागपुर में उतारा गया है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2706 ने कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान को बम की धमकी के बाद नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। पुलिस और अग्निशमन दल विमान की जांच कर रहे हैं।
विमान में बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर पुलिस और दमकल की गाडिय़ां पहुंच गई हैं और विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है। साथ ही विमान की जांच की जा रही है। पता चला है कि विमान की थोड़ी देर पहले ही नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान से अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इससे पहले मंगलवार सुबह सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को कोलकाता में खाली कराया गया था। सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण मंगलवार को शहर के एयरपोर्ट पर निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।

सरकार ईमानदारी से कराए जनगणना: मायावती

  • बोलीं- जातीय जनगणना लंब समय से लंबित है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर जातीय जनगणना को लेकर सरकार से कहा कि जनगणना का काम देशहित में ईमानदारी से पूरा होना चाहिए। बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भाजपा ने केंद्र में अपने 11 वर्षों के कार्यकाल के बारे में जो अपार उपलब्धियां वर्णित की हैं वे जमीनी हकीकत में लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, दुख-दर्द आदि दूर करने अर्थात जन और देशहित में कितनी लाभदायक रही हैं सही समय आने पर जनता खुद उनका जवाब दे देगी जिसकी पूरी उम्मीद है।
मायावती ने कहा कि देश में राष्ट्रीय और जातीय जनगणना का भी कार्य कांग्रेस के समय से लटका पड़ा था जिस पर काफी आवाज उठाने के बाद अब इस मामले में प्रक्रिया शुरू हुई है। जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जनगणना का यह कार्य देशहित में अब समय से ईमानदारी पूर्वक पूरा होना चाहिए। केंद्र इस पर ध्यान दे। मायावती ने कहा कि इन मामलों में पार्टी हित में इन पर पूरा ध्यान जरूरी है।

बैठक में पूर्वांचल में जनाधार को बढ़ाने के संबंध में हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि यह अभियान मेरे द्वारा बैठकों से शुरू होकर अनवरत जारी है। ताजा बैठक पूर्वांचल में पार्टी संगठन की तैयारी और जनाधार को बढ़ाने के संबंध में हुई और सख्ती भी की गई। साथ ही, बिहार में होने वाले विधानसभा आम चुनाव से सम्बन्धित रणनीति पर भी तैयारी जारी है ताकि बेहतर रिजल्ट आ सके।

अन्य घटनाओं के लिए इस्तीफा देने वाले नेताओं की सूची जारी करे भाजपा: सिद्धारमैया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बंगलूरू में चार जून को हुई भगदड़ के मामले में कहा, राज्य के भाजपा नेताओं को हमारे इस्तीफे की मांग करने से पहले बीते कुछ वर्षों में हुई ऐसी अन्य घटनाओं के बाद इस्तीफा देने वाले बीजेपी नेताओं की सूची जारी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, चिन्नास्वामी स्टेडियम के हादसे की जिम्मेदारी सरकार के रूप में हमने ली है। सिद्धारमैया ने कहा कि भगदड़ के बाद बंगलूरू शहर के पुलिस आयुक्त सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
राज्य खुफिया विभाग के प्रमुख का तबादला कर दिया गया है। मेरे राजनीतिक सचिव को भी कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मामले की गहन जांच करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जॉन माइकल कुन्हा के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग का गठन भी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में बरसात को लेकर अलर्ट जारी

  • अगले 24 घंटे में कई जिलों में होगी भारी बारिश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ भारी बरसात देखने को मिल रही है। साथ ही बिजली भी चमक रही है। यूपी का बदला मौसम जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचा रहा है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में तेज हवाओं और बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्से और तराई वाले इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम खराब हो सकता है।
बादल गरज सकते हैं। बिजली चमक सकती है और बरसात की संभावना भी है। इस दौरान तेज हवाएं (40 से 50 किमी की रफ्तार से) भी चल सकती हैं। इसके अलावा 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसमें कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत समेत आसपास के जिले शामिल हैं। वहीं प्रदेश में आंधी-पानी और बिजली लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है। रविवार से सोमवार तक यानी 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी आपदा विभाग के अनुसार, रविवार से सोमवार तक यानी 24 घंटे में 35 लोगों की जान गई है।

पवन खेड़ा ने जातिगत अधिसूचना पर उठाए सवाल

  • बोले- एक बार भी नहीं है जाति शब्द

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में जारी अधिसूचना पर सवाल उठाया। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है। साथ ही, उन्होंने तेलंगाना सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में जारी अधिसूचना भी साझा कर इसकी केंद्र सरकार की अधिसूचना से तुलना की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तेलंगाना सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी, तो उसमें तीन बार जाति शब्द का जिक्र किया गया था।
लेकिन विडंबना देखिए कि आज जब केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है तो इसमें एक बार भी जाति शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। कांग्रेस नेता ने यह पोस्ट केंद्र सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में अधिसूचना जारी करने के बाद किया है। इस मामले को लेकर सियासत चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे पर हमलावर हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उसे झूठ की फैक्ट्री करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है, जो लगातार देश को गुमराह करने का प्रयास करती है। पूनावाला ने दावा किया कि कांग्रेस ने हाल ही में यह झूठ फैलाया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना नहीं होगी, जबकि भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जाति आधारित जनगणना की जाएगी। पूनावाला ने प्रेस सूचना ब्यूरो की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्तियों का हवाला देते हुए कहा कि 30 अप्रैल, 4 जून और 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठकों के बाद यह स्पष्ट किया गया था कि जनगणना में जाति गणना शामिल होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही झूठ फैलाना है।

केंद्र ने जारी की अधिसूचना

केंद्र सरकार ने सोमवार को जातिगत जनगणना के संबंध में अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना में बताया गया है कि जातिगत जनगणना दो चरणों में संपन्न होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहला चरण 1 अक्टूबर, 2026 से शुरू होगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल होंगे, जबकि दूसरा चरण 1 मार्च, 2027 से शुरू होगा। अधिसूचना के अनुसार जनगणना के लिए संदर्भ तारीख पूरे भारत के लिए 1 मार्च, 2027 को रात 12 बजे होगी, लेकिन लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फीले क्षेत्रों में यह तारीख 1 अक्टूबर, 2026 को रात 12 बजे होगी।

Related Articles

Back to top button