दिल्ली में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 57 नए मामले सामने आये
57 new cases of Omicron were reported in Delhi in the last 24 hours.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, दिल्ली में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 57 नए मामले सामने आ हैं। राजधानी में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 320 हो गई है, एक दिन पहले 25 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव आ रहे 54 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं। उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। यानी, जिन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है वो भी अब ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं।
स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि अभी जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोगों को हल्के लक्षण हैं। और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है, कई एक्सपर्ट भी इस बात को मानते हैं कि ओमिक्रॉन कोरोना के बाकी वैरिएंट की तुलना में कम गंभीर है। हालांकि, इससे बचना जरूरी है, एक्सपर्ट का कहना है कि भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से तो बचना ही चाहिए, लेकिन साथ ही बुजुर्गों और बीमार को घर से बाहर निकलने से भी बचने की जरूरत है।