पंजाब चुनाव: दल-बदलुओं से डरी कांग्रेस, तैयार की उम्मीदवारों की सूची

भाजपा में शामिल हो चुके हैं कई पार्टी नेता, चुनाव समिति को भेजी रिपोर्ट

पार्टी हाईकमान की मुहर का हो रहा इंतजार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। लिहाजा पार्टी ने 117 सीटों में से 40 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। हालांकि, इन नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगना बाकी है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में ये नाम तय किए गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि पंजाब विधान सभा की 117 सीटों में से 40 पर सहमति बनी है। इनमें कुछ मंत्रियों, विधायकों और 2017 विधान सभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों का नाम भी शामिल हैं। चुनाव समिति ने कम से कम 10-12 सीटों पर सर्वे कराने की बात कही है, जहां एक से ज्यादा उम्मीदवार हैं और वे टिकट हासिल करने के लिए योग्य हैं। सूत्रों ने बताया, ‘ये नाम फाइनल हैं, लेकिन इस सूची को सोनिया गांधी की अगुवाई वाली सीईसी से मुहर लगाने की जरूरत है। पता चला है कि अजय माकन के नेतृत्व वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाजपा में कांग्रेस नेताओं के जाने पर चर्चा की। कहा जा रहा है कि नेताओं ने कादियां विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा के पार्टी बदलने पर भी हैरानी जाहिर की।

Related Articles

Back to top button