केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- संजीव अरोड़ा की जीत बताती है कि पंजाब में प्रो-इनकंबेंसी है
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दो साल के बाद पंजाब का चुनाव है. तीन साल हो गए पंजाब में सरकार चलाते हुए. अक्सर कहा जाता है कि तीन साल सरकार चलाने के बाद एंटी इनकंबेसी आ जाती है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है, उससे स्पष्ट है कि पंजाब में प्रो-इनकंबेंसी का माहौल है।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब और गुजरात के पार्टी नेताओं से मुलाकात की और उपचुनावों में मिली जीत पर बधाई दी। उन्होंने संजीव अरोड़ा को विधायक बनने की शुभकामनाएं दीं और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी इस जीत के लिए सराहा। केजरीवाल ने 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भी आत्मविश्वास जताया और कहा कि जनता का समर्थन पहले से और बढ़ा है।
“संजीव अरोड़ा की जिस मार्जिन से जीत हुई है, वह दर्शाता है कि पंजाब में प्रो-इनकंबेंसी है। दो साल बाद चुनाव हैं, लेकिन अब जो समर्थन मिल रहा है, उससे लगता है कि इस बार और बड़ी जीत होगी।” इस जीत को पार्टी ने पंजाब में चल रही सरकार की नीतियों और कामकाज पर जनता की मुहर करार दिया है। 2022 में 92 सीटें जीतने के बाद अब AAP 2027 में 100 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
इस बार 100 पार तो करना ही चाहिए- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दो साल के बाद पंजाब का चुनाव है. तीन साल हो गए पंजाब में सरकार चलाते हुए. अक्सर कहा जाता है कि तीन साल सरकार चलाने के बाद एंटी इनकंबेसी आ जाती है. लेकिन जिस मार्जिन से संजीव अरोड़ा जीते हैं मानो वो प्रो इनकंबेसी है. लोग पिछली बार से ज्यादा समर्थन देने जा रहे हैं. मैं मान साहब को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं जिस तरह से पंजाब की सरकार काम कर रही है. ऐसा लगता है कि पिछली बार 92 सीटें आई थीं. इस बार 100 पार तो करनी ही चाहिए.”
आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति में लंबी लकीर खींचने के लिए आई है. राजनीति को साफ करने आई है. इस देश की जनता साफ सुथरी राजनीति चाहती है.
इसके आगे उन्होंने कहा, “पंजाब में नशे के खिलाफ जो युद्ध छेड़ा गया है, मैं समझता हूं जितना आशीर्वाद हमें गांव-गांव से, छोटे परिवार से मिल रहा है, जिनके बच्चे नशे के अंदर डूब गए थे, वो नशे से बाहर आ रहे हैं. वही आशीर्वाद हमें तरक्की देता है. ऐसा नहीं है कि पूरे देश में केवल पंजाब में नशा है. दिल्ली, हरियाणा, गोवा, गुजरात और देश में कहीं चले जाएं बहुत नशा बिक रहा है. लेकिन जिस किस्म की नशे पर चोट पंजाब में अंदर पड़ रही है, चाहे कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, मैसेज ये है कि उसको बख्शा नहीं जाएगा. अगर आप नशे के तस्कर हो तो आपको किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.”



