अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए शुभांशु शुक्ला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। एक्सिओम-4 मिशन पर जा रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। कहा कि हमें अपने बेटे पर नाज है, उसकी वजह से आज हमारा सीना गर्व से चोड़ा है। शुभांशु शुक्ला के पिता बताते हैं कि मैं अपने बच्चे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज मेरा बच्चा मिशन पर जा रहा है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जिस मिशन के साथ जा रहा है, उसका मिशन पूरा हो।
मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे बेटे का मिशन जरूर पूरा होगा। उन्होंने बताया कि अभी कानपुर में एक फंक्शन का आयोजन किया गया है। हम वहीं से पूरी लॉन्चिंग देखेंगे। हम लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आगे बताया, मेरी शुभांशु से बात हुई। वह अपने मिशन को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका यह मिशन जरूर पूरा होगा। वह पूरी तरह से तैयार हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उनका मिशन जरूर पूरा होगा। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। वहीं, शुभांशु शुक्ला की मां बताती हैं कि आज मैं बहुत खुश हैं। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। इस पल का हम सभी को बेसब्री से इंतजार था।

फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ लॉन्च
शुभांशु शुक्ला के अंकल एमबी मिश्रा बताते हैं कि मैं शुभांशु को बचपन से जानता हूं। मैं उसे बधाई देता हूं। वह बहुत अच्छा बच्चा है। उसने बहुत मेहनत की है। मैंने उसे बचपन से देखा है। वह बहुत ही सीधा लडक़ा है। आज मैं बहुत खुश हूं कि हमारा बच्चा इतने बड़े मिशन पर जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक खास निजी अंतरिक्ष मिशन, एक्सिओम मिशन 4 (एएक्स-4) आज फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने जा रहा है। यह मिशन नासा, स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें चार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जो वाणिज्यिक और वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण में एक नया कदम है। यह मिशन स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए होगा, जिसे फाल्कन 9 रॉकेट सुबह 2:31 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे) कक्षा में ले जाएगा। अंतरिक्ष यान का आईएसएस के साथ जुड़ाव (डॉकिंग) गुरुवार, 26 जून को सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) के आसपास होने की उम्मीद है। स्पेसएक्स ने लॉन्च से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी, एएक्स 4 मिशन के लिए सभी सिस्टम तैयार हैं और मौसम 90 फीसद अनुकूल है। लॉन्च का वेबकास्ट सुबह 12:30 बजे शुरू होगा।
शुभांशु पर हमें गर्व है
मेरे बच्चे के उड़ान भरने का समय आ चुका है। सभी लोग मेरे बच्चे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जिस मिशन पर जा रहे हैं, भगवान उन्हें इसमें सफलता दें। हमें पूरा भरोसा है कि वह इस मिशन में जरूर कामयाब होंगे। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा परिश्रम किया है। शुभांशु शुक्ला की बहन निधि मिश्रा ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। कहा कि उसने एक मिसाल कायम की है। खासकर इस देश के युवाओं के लिए। इस देश के युवाओं को उनसे सीखना चाहिए।
पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ फिर से मुकदमे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराध का आरोप लगाया गया हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अभियोजक ने यह आरोप जुलाई में हुए जन विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों पर की गई बर्बरता को लेकर लगाए गए हैं।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व आईजीपी चौधरी मामून को भी सह आरोपी बनाया गया है। मोहम्मद यूनुस के शासन में चल रहे इस मुकदमे की सुनवाई का बांग्लादेश टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
बच्चों के खिलाफ हुई हिंसा
जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए, आईसीटी के मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम ने 12 मई को कहा था कि हसीना सीधे तौर पर सभी राज्य बलों, उनकी पार्टी और उससे जुड़े निकायों को ऐसी कार्रवाइयां करने का आदेश देने के लिए जिम्मेदार हैं, जिससे कारण सामूहिक हत्याएं, चोटें, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, 1,500 से अधिक लोग मारे गए, 25,000 से अधिक घायल हुए और अनगिनत अन्य लोगों को यातना और अन्य अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ा।
हसीना पर दो केस दर्ज
शेख हसीना पहले से ही आईसीटी में दो अन्य मामलों का सामना कर रही हैं। इनमें एक अवामी लीग शासन के दौरान जबरन गायब किए जाने और न्यायेतर हत्याओं में कथित संलिप्तता से संबंधित है, और दूसरा मोतीझील के शापला छतर में 2013 में हिफाजत-ए-इस्लाम रैली के दौरान हत्याओं से संबंधित है।
1 जुलाई से सुनवाई शुरू
मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम ने रविवार को ट्रिब्यूनल में शिकायत को औपचारिक रूप से पेश किया। इसमें हसीना को जुलाई और अगस्त में देश भर में हुई सामूहिक हत्याओं के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है। इससे पहले 12 मई को जांचकर्ताओं ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा गया था कि हसीना ने हत्याओं का आदेश दिया था।
मान सरकार का बड़ा एक्शन
अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के घर विजिलेंस टीम ने दी दबिश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। नशे के खिलाफ पंजाब की मान सरकार ने बुधवार को सबसे बड़ा एक्शन लिया। अकाली नेता विक्रम मजीठिया के घर विजिलेंस की रेड पड़ी है। मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर छापेमारी जारी है। बिक्रम मजीठिया की पत्नी विधायक गुनीव कौर मजीठिया भी घर पर मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार बिक्रम मजीठिया के घर समेत अमृतसर में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी नशा कारोबार से जुड़े मामले में की जा रही है। रेड ड्रग मनी की तलाश में हो रही है। वहीं मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित आवास में सतर्कता अधिकारी बाड़ फांदकर घुसे।
बिक्रम मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी रास्ते भी बैरिकेड लगाकर बंद किए गए हैं। पता चला है कि मजीठिया घर में ही हैं। पंजाब सरकार की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की ओर से नशा तस्करी के मामले में मजीठिया के अमृतसर ग्रीन एवेन्यू स्थित घर की तलाशी ली जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। अभी छानबीन चल रही है और किसी को भी मजीठिया के घर की तरफ आने जाने नहीं दिया जा रहा है। आसपास के घरों और कोठियों में भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।
रेड पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था कि जब भगवंत मान सरकार को नशीली दवाओं के झूठे मामले में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो अब मेरे खिलाफ एक नया झूठा मामला दर्ज करने की तैयारी है।
मजीठिया ने कहा कि आज विजिलेंस के एसएसपी की अगुवाई में टीम ने मेरे घर पर छापेमारी की है। भगवंत मान यह बात समझ लें, जितने भी मामले दर्ज कर लें, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा सकती है। मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों की बात की है और आगे भी करूंगा। मुझे अकाल पुरख, गुरु साहिब पर पूरा भरोसा है। अंत में सच की जीत होगी।
बछड़े को बचाने कुएं में उतरे छह लोग, तड़पकर हुई पांच की मौत
लोगों को निकालने पहुंची राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल भी खड़े होकर तमाशा देखती रही
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में गुना जिले के धरनावदा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना हुई। गाय के एक बछड़ा कुएं में गिर गया था। उसे बचाने के लिए एक-एक कर 6 लोग कुएं में उतर गए। इनमें से पांच की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गांव वालों ने बचा लिया। हैरान करने वाली बात ये है कि मौके पर लोगों को निकालने के लिए पहुंची राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल भी खड़े होकर तमाशा देखती रही।
घटना के बाद स्ष्ठश्वक्रस्न की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा है। कुएं में 5 लोग मर रहे थे और बचाने के लिए पहुंची स्ष्ठश्वक्रस्न की टीम बाहर खड़ी होकर तमाशा देख रही थी। स्ष्ठश्वक्रस्न की टीम जब रेस्क्यू के लिए घटना स्थल पर पहुंची तो टीम बचाव तो छोडय़िे, कुएं में उतरी तक नहीं। उनके पास न तो ऑक्सीजन सिलेंडर थे और न ही कोई सुरक्षा के उपकरण। यही वजह रही कि बचाने के लिए गांव वालों को कुएं में उतरना पड़ा। उन्होंने खटिया के सहारे डुबते युवकों को बचने का प्रयास भी किया लेकिन सिर्फ एक को ही बचाया जा सका।
आशंका जताई जा रही है कि इन 5 लोगों की मौत कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से हुई है। बताया गया कि जहरीली गैस के कारण उनका दम घुटने लगा और वे एक-एक कर बेहोश होते चले गए। कुएं में करीब 10 से 12 फिट पानी था, जिसके कारण डुबने से उनकी मौत हो गई।
मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे कुछ युवक आम तोड़ रहे थे। तभी पास में मौजूद कुएं में एक बछड़ा गिर गया। उस बछड़े को बचाने के लिए आम तोड़ रहे युवक दौड़े। इन युवकों में मन्नी कुशवाह जिसकी उम्र 33 साल थी, रस्से के सहारे कुएं में नीचे उतर गया।
हालांकि, वो वापस नहीं लौटा। इसके बाद 25 वर्षीय सिद्धार्थ सहरिया, सोनू कुशवाह, शिवलाल साहू, गुरूदयाल ओझा और पवन कुशवाह एक-एक कर कुएं में उतरे. हालांकि, सिद्धार्थ के अलावा कोई भी जिंदा नहीं बचा.
क्या देर से पहुंची राहत-बचाव की टीम?
प्रशासन ने कहा कुएं में जहरीली गैस की आशंका थी. स्ष्ठश्वक्रस्न टीम को रेस्क्यू के लिए सुरक्षा उपकरणों की जरूरत थी, लेकिन वे देर से पहुंचे. रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले गांव वालों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
गुना हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
लगातार पकड़े जा रहे हैं भारत में रह रहे अवैध विदेशी
मुंबई में म्यामार का नागरिक गिरफ्तार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन जांच के दौरान एक म्यांमार नागरिक को पकड़ा गया, जो जाली भारतीय दस्तावेजों के साथ अवैध रूप से भारत में रह रहा था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान यू थांग सोए लियान (34) के रूप में हुई, जो बोइतलुंग सायमन के फर्जी नाम से दिल्ली में रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी का कारण उसका हिंदी न बोल पाना और मिजोरम के बारे में बुनियादी जानकारी न दे पाना था जिससे इमिग्रेशन अधिकारियों को शक हुआ।
सहार पुलिस स्टेशन के अनुसार, थांग मलेशिया जाने वाली फ्लाइट में चढऩे की कोशिश कर रहा था। इमिग्रेशन अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू की। उसके पासपोर्ट में मिजोरम के आइजोल को जन्म स्थान बताया गया था, लेकिन वह मिजोरम या भारत से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे सका। उसकी अंग्रेजी बोलचाल और हिंदी की जानकारी न होने से अधिकारियों का शक गहरा गया। गहन पूछताछ में थांग ने स्वीकार किया कि वह म्यांमार का नागरिक है और 2019 में वहां सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के बाद देश छोडक़र भाग आया था। म्यांमार में उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी था।
अवैध रूप से आया था भारत
थांग ने बताया कि वह 2019 में मिजोरम के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसा और दिल्ली में बस गया। वहां तालिब नामक एक पासपोर्ट एजेंट की मदद से उसने जाली भारतीय पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज हासिल किए। इन दस्तावेजों के जरिए उसने न केवल भारत में रहने की व्यवस्था की, बल्कि विदेश यात्राएं भी की।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने थांग के खिलाफ जालसाजी और अवैध प्रवास के आरोप में मामला दर्ज किया है। जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जाली दस्तावेज बनाने में और कौन-कौन शामिल थे। पुलिस ने यह भी बताया कि अगर इस पूरे मामले में किसी दूसरे व्यक्ति की भी संलिप्तता सामने आएगी, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



